गोपाल स्नैक्स: नमकीन बनाने वाली राजकोट की इस कंपनी का आ रहा है IPO, तय हो गया है प्राइस बैंड

Mr. Bipinbhai Vithalbhai Hadvani, CMD, Gopal Snacks Limited at their IPO announcement in Mumbai – Photo By GPN

Mr. Raj Hadvani, CEO & Mr. Bipinbhai Hadvani, CMD of Gopal Snacks Limited at their IPO announcement in Mumbai – Photo By GPN

Gopal Snacks Limited (GSL)

मुंबई, 1 मार्च 2024, (जीपीएन)/ गोपाल स्नैक्स:  गुजरात स्थित एफएमसीजी कंपनी, जिसने पिछले साल 21 नवंबर को सेबी को आईपीओ से संबंधित कागजात दाखिल किए थे, अपने आईपीओ के माध्यम से 650 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ अगले सप्ताह बुधवार को खुल रहा है। कंपनी ने इपने एक रुपया फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 381 रुपये से 401 रुपये तय किया है। एंकर इनवेस्टर्स इसमें एक दिन पहले बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ में प्रमोटर बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी और गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स सहित मौजूदा शेयरधारकों द्वारा केवल ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है।

प्रमोटर बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और राज बिपिनभाई हडवानी की कंपनी में 93.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हर्ष सुरेशकुमार शाह, एक्सिस ग्रोथ एवेन्यूज एआईएफ – I और अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट सहित सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं।

इस आईपीओ का फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 381 गुना है। इसका कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वेल्यू का 401 गुना है। गोपाल स्नैक्स आईपीओ का लॉट साइज 37 इक्विटी शेयरों का है यानी निवेशकों को मिनिमम एक लॉट में 37 शेयर खरीदने होंगे। इससे ऊपर इतने ही शेयरों के गुणक में बोली लगाना होगा।

गोपाल स्नैक्स आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। इसके अलावा गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 प्रितशत और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर 3.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले एलिजिबल कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 38 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है।

गोपाल स्नैक्स आईपीओ में प्रमोटरों और अन्य निवेशकों द्वारा 650 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल स्नैक्स के आईपीओ अलॉटमेंट को मंगलवार यानी 12 मार्च को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी बुधवार, 13 मार्च से उन निवेशकों को रिफंड शुरू करेगी जिन्हे आईपीओ नहीं मिला। शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट अकॉउंट में जमा किया जाएगा।

कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्री प्रोडक्ट्स, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी हैं। साल 1999 में पार्टनरशिप फर्म के रूप में इस संगठन की नींव पड़ी थी। साल 2009 में इसे कंपनी का रूप दिया गया था। यह कंपनी “गोपाल” ब्रांड के तहत कंपनी अलग-अलग उत्पाद बेचती हैं। इनमें पापड़, मसाले, बेसन या बेसन से बनी नमकीन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी, साथ ही नमकीन और गाठिया जैसे स्नैक्स और वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट्स जैसे वेस्टर्न स्नैक्स शामिल हैं।

बीते साल 30 सितंबर को कंपनी के पोर्टफोलियो में 84 प्रोडक्ट शामिल थे। इस समय इसकी पहुंच देश के 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 523 लोकेशंस तक है। कंपनी के देश भर में तीन डिपो और 617 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इस समय कंपनी के प्रोडक्शन यूनिट गुजरात में राजकोट और मोदसा में जबकि एक महाराष्ट्र के नागपुर में चल रहे हैं।

इस आईपीओ ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और जेएम फाइनेंसियल लिमिटेड शामिल हैं। इस ऑफर के लिए लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है। आईपीओ के अलॉटमेंट के बाद शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्ट कराया जाएगा।

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "गोपाल स्नैक्स: नमकीन बनाने वाली राजकोट की इस कंपनी का आ रहा है IPO, तय हो गया है प्राइस बैंड"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*