DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 15th JANUARY (FRIDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

15th JANUARY, 2021 (GPN):

DAILY HOROSCOPE IN ENGLISH AND HINDI (BY GPN):

Aries
The Moon is in your sign all day today, Aries! The vibe is quiet today, so spend some time in meditation, connecting with the Moon, your heart, and your feelings. Opportunity to travel or expand your horizons in some way will come this evening.

Taurus
You’re feeling sleepy today. Take all the naps you need—not much is going on in the sky, so you won’t miss anything. Tonight brings an opportunity to work out some issues concerning intimacy.

Gemini
You’re very excited to socialize today, Gemini, and tonight will bring some great vibes to your partnerships. This is an excellent evening to introduce a lover to your friends. Everyone will get along—your dream come true!

Cancer
The Moon is in fierce Aries, and you’re feeling pretty unstoppable today. Good news around career or reputation will come your way this evening. Practice makes perfect, and your hard work is paying off.

Leo
The Moon is in fellow Fire sign Aries today, sending you lots of luck, Leo! Some awesome opportunities to branch out, expand your mind, or travel will come your way, as well as some new commitments.

Virgo
Tonight’s an amazing evening to work out some feelings you have around your home or family. Deep issues are being healed, Virgo! The Moon’s in fierce fighter Aries, where it’s encouraging you to feel strong.

Libra
Today the Moon, which is currently in passionate Fire sign Aries, activates the sector of your chart that rules partnerships. An excellent opportunity to communicate and compromise will come your way this evening.

Scorpio
You’re one of the more stubborn signs, but you also symbolize regeneration and transformation, Scorpio, so you’re capable of great change. Today’s a wonderful day to think about kicking some bad habits and starting fresh.

Sagittarius
The Moon is in fellow Fire sign Aries, where it’s sending you tons of creative inspiration and opportunities for flirtation. You’re feeling really confident—you’ve accomplished so much, and today some payoffs will come your way.

Capricorn
It’s a quiet day, but it’s the perfect atmosphere to stay at home, redecorating or connecting with family. Reflecting on your past or researching your roots is also a great way to use this vibe.

Aquarius
Mercury’s retrograde, creating difficulty around communication; however, today the Moon is in straightforward Aries, highlighting the part of your chart that rules the mind. If you have something to say, you’ll be able to get your point across.

Pisces
Today is an excellent day to reflect on your financial situation, with the Moon in Fire sign Aries, where it’s activating the part of your chart that rules cash and value. A great career opportunity will come along this evening. You’re super popular tonight!

मेष- आज कोई भी काम कल के लिए नहीं डालना चाहिए. काम नहीं बन रहा है तो वरिष्ठजनों की सलाह से आगे बढ़ें. कारोबारियों को बड़ा स्टॉक डंप करने से पहले काफी सोच समझकर निर्णय करना चाहिए. अनाज के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे, लेकिन हिसाब किताब में पारदर्शिता रखनी होगी. युवा और विद्यार्थियों के लिए दिन कल जैसा ही रहेगा. समय के सदुपयोग को लेकर सतर्कता दिखानी होगी. कमर दर्द परेशान कर सकता है, पहले से समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लेकर तत्काल निदान पाएं. हड्डियों में अक्सर दर्द की शिकायत रहती है तो कैल्शियम की जांच कराए. परिवार के साथ बैठकर भोजन करने की परंपरा बनाएं.

वृष- आज के दिन किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना है. तो वहीं जो लोग चिंतित चल रहे हैं वह अपनी बातों को साझा कर सकते हैं. हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की है तो अपनी ओर से कोई भी लापरवाही न बरतें. बर्तन के व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. युवाओं को समय व्यर्थ में नहीं करना चाहिए. इसका महत्व समझें और पल-पल कर सदुपयोग करने का तरीका खोजें. वह लोग, जिनका रोग ठीक नहीं हो रहा है तो वह इलाज की पैथी बदल सकते हैं. एकल परिवार में रहने वालों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. संयमित रहकर व्यवहार करें.

मिथुन- आज के दिन कामकाज के चलते पूरे दिन भागादौड़ी करनी पड़ सकती है. तनाव न लें. पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना बनाएं. कार्यस्थल पर सिर्फ उन्हीं कामों के लिए हामी भरें, जिन्हें आप समय रहते बगैर गलती के पूरा कर सकते हैं. पार्टनरशिप में चल रहा कारोबार अच्छी प्रगति देगा. किसी भी मुद्दे पर अपनी सलाह देते वक्त गंभीरता दिखाएं अन्यथा सार्वजनिक रूप पर हंसी का पात्र बन सकते हैं. साइटिका और कमर के दर्द से परेशान रह सकते हैं, जरूरी सजगता बरतें. परिवार में किसी नए रिश्ते को लेकर जल्दबाजी न करें. भविष्य के लिए स्थितियां खराब हो सकती हैं.

कर्क- आज सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर महिला सहयोगियों का सम्मान करें, ध्यान रखें उनसे किसी भी मुद्दे पर व्यर्थ की बहस आपके लिए ही नुक़सानदेह होगी. बॉस की बातों को लेकर मन में नाराजगी आ सकती है फिर भी धैर्य रखकर काम करें. खुदरा कारोबारी सामान की आपूर्ति नहीं कर पाने से भी परेशान रह सकते हैं. सप्लाई चेन को समय-समय पर बेहतर बनाने के लिए नियमित तौर पर काम करने की जरूरत होगी. छोटी बीमारियों को भी अनदेखी न करें. जल्द से जल्द उनके निदान करते रहें. परिवार के सदस्यों पर बेवजह का क्रोध न करें. इस से मनमुटाव हो सकता है.

सिंह- आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत उत्तम है. अपने मन में सीखने की ललक बनाए रखें. खेल से जुड़े लोगों को नई राह मिलेगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो प्रयास बढ़ाने होंगे, साथी ध्यान रखें कि आपके प्रतिस्पर्धी किस दिशा में काम कर रहे हैं. हार्डवेयर के कारोबारी मुनाफे के लिए सजग रहें. ग्राहकों की पसंद और नापसंद के मुताबिक ही व्यवहार करें. युवा अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रहें, दिखावा करने से बचने की जरूरत है. सेहत में नसों में खिंचाव और दर्द की आशंका है. घर में बच्चों को मिठाइयां-चॉकलेट लाकर दे. घर में सभी के साथ आदर से व्यवहार करें.

कन्या- आज के दिन छोटी-छोटी गलतियों की समीक्षा करें. अगर किसी कारणवश कोई जरूरी काम नहीं बन पा रहा है तो मन में कुंठा को जन्म लेने दें. ऑफिस की ओर से जरूरी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे हैं तो साझेदार के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएं. युवाओं को जिद में आकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. वरिष्ठजनों की सलाह से भविष्य के निर्णय लेने में लाभ होगा. शारीरिक तौर पर थकान और सुस्ती हावी रह सकती है. जरूरी काम न हो तो आराम करें. भूमि या मकान संबंधित कोई विवाद लंबे समय से लटका है तो आज विवादों को हवा न दें.

तुला- आज महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी, लेकिन सभी जरूरी काम पूरे कर सकेंगे. कार्यस्थल पर चीजों को तेजी से निपटाने के लिए नए तरीके खोजने पड़ सकते हैं. सहकारी मिल के साथ स्नेह का व्यवहार रखते हुए एकजुटता बनाए रखें. कारोबारियों को पार्टनरशिप के लिए ऑफर आ सकता है. सोच समझ कर निर्णय लें. विद्यार्थी शिक्षा के प्रति गंभीर रहेंगे, अभिभावक भी उनकी जरूरत को लेकर सजग रहें. स्वास्थ्य को लेकर पित्त प्रधान रोगियों को सतर्क रहने की जरूरत है. समस्या बढ़ने की आशंका है. आज समय मिलने पर संतान के साथ पूरा दिन बिताएं और उन्हें स्नेह महसूस कराएं.

वृश्चिक- आज कितनी बड़ी समस्या हो आप उसे सुलझा पाने में सफल रहेंगे, इसलिए तनाव न लें. बस प्लानिंग के साथ काम करें. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. रुके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं. कारोबारियों को व्यापार के विस्तार के बारे में सोचना चाहिए. युवा वर्ग को व्यर्थ के विवादों में आने से बचना चाहिए, छवि खराब हो सकती है और कानूनी कार्यवाही की चपेट में भी आ सकते हैं. स्वास्थ्य में स्थितियां लगभग कल जैसी ही रहेंगी, दिनचर्या और संक्रमण को लेकर सतर्क रहें. परिवार में किसी के स्वास्थ को लेकर चिंता रह सकती है.

धनु- आज के दिन गंभीर विषयों को समझने का प्रयास करिए, किसी भी मामले में सलाह देने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार करें. सहकर्मियों के साथ कम्युनिकेशन गैप प्रदर्शन पर असर डाल सकता है. कारोबारियों को नुकसान होने की आशंका है, इसलिए कागजी कार्यवाही या स्टॉक संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करके रखें. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी, जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर ठंडी चीजों के सेवन से बचना होगा. सर्दी-जुकाम या गला खराब होने की आशंका है. दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरती नजर आएंगी. किसी मामले पर विवाद की स्थिति में खुद पहल कर सुलझाएं.

मकर – आज के दिन कोई कार्य मन मुताबिक न हो रहा हो तो रुक जाना बेहतर होगा. ऑफिशियल काम काज का तनाव बढ़ रहा है तो धैर्य न खाएं, जल्द ही सफलता मिलेगी. कारोबारियों को सभी महत्वपूर्ण कागज संभाल कर रखने होंगे, जल्द ही जांच शुरू हो सकती है तब यह काम आएंगे. विद्यार्थी अति आत्मविश्वास में आकर अपना परिणाम खराब कर सकते हैं. युवाओं को भी समय व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए. सड़क पर चलते वक्त सतर्कता बरतें, गिरकर चोट लगने की प्रबल आशंका है. ऊंचाई वाली जगहों से भी परहेज रखना चाहिए. रिश्तेदारों और करीबियों से मिलने की योजना बनेगी. अपनों से मिलने पर प्रसन्नता महसूस होगी.

कुम्भ- आज कामकाज को समय पर पूरा करने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें. घर की बातों को ऑफिस में किसी से शेयर न करें अन्यथा हास्य का पात्र बनना पड़ेगा. बड़े व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा. फुटकर उपभोक्ताओं के लिए ऑफर आदि के बारे में सोच सकते हैं, भविष्य में कारोबार बढ़ाने के लिए अच्छा विकल्प बनेगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है. बदहजमी की समस्या हो सकती है, इसलिए संयमित और सुपाच्य भोजन करें. महिलाओं को हार्मोनल दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहना है. घर में मांगलिक कार्यों की प्लानिंग बन सकती है. दूर रहने वाले परिजनों के आने से मन प्रसन्न होगा.

मीन- आज यदि कोई बुरा करता है तो नाराज न हों, अपनी कमी को दूर करने की कोशिश करें. ऑफिस में कामकाज का बोझ बढ़ रहा है, इसके चलते देर तक बैठना पड़ सकता है. कामकाज का तनाव शारीरिक तौर पर सुस्ती और थकावट महसूस कर आएगा. मीडिया से जुड़े लोगों को प्रगति के अच्छे अवसर मिलते देख रहे हैं. कपड़ों के कारोबारियों को जरूर मुनाफा कम होता नजर आ रहा है. हेल्थ में डिहाइड्रेशन होने की आशंका है. पानी और खानपान में साफ-सफाई का ध्यान दें. किसी घनिष्ठ के घर से निमंत्रण मिल सकता है. पूरे परिवार के साथ सम्मिलित होने का प्रयास करें.

💠💠💠 ⚜🕉⚜ 💠💠💠
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 15 जनवरी 2021
शुक्रवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- पौष
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- द्वितीया-08:06 तक
🗒पश्चात्- तृतीया
🌠नक्षत्र- धनिष्ठा-29:17 तक
🌠पश्चात्- शतभिषा
💫करण- कौलव-08:06 तक
💫पश्चात्- तैतिल
✨योग- सिद्धि-20:21 तक
✨पश्चात्- व्यतीपात
🌅सूर्योदय- 07:15
🌄सूर्यास्त- 17:45
🌙चन्द्रोदय- 09:00
🌛चन्द्रराशि- मकर-17:06 तक
🌛पश्चात्- कुम्भ
🌞सूर्यायण – उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 12:09 से 12:51
🤖राहुकाल- 11:11 से 12:30 तक
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- पश्चिम

✍विशेष👉

🔅आज शुक्रवार को 👉 पौष सुदी द्वितीया 08:06 तक पश्चात् तृतीया शुरु , संक्रान्ति करिदिन , पंचक प्रारम्भ 17:06 से , सर्वदोषनाशक रवि योग 29:17 से , राजयोग सूर्योदय से 29:16 तक , माघ बिहू पर्व (आसाम ) , सौर ( मकर ) मासारम्भ , जमादि – उलसानि माह प्रारम्भ ( मुस्लिम ) ,श्री गुलजारी लाल नन्दा स्मृति दिवस , तिरुवल्लुवर दिवस 2021 (तमिल नाडु) , भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) स्थापना दिवस व भारतीय थल सेना दिवस।
🔅 कल शनिवार को 👉 पौष सुदी तृतीया 07:47 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठूर ) में सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक , पंचक जारी , व्यतीपात पुण्यं , विघ्नकारक भद्रा 19:54 से , सर्वदोषनाशक रवि योग 30:09 तक , स्थिर योग 07:46 से 30:09 तक , गुरु वृद्धत्व प्रारम्भ , श्री यतेन्द्र सुरेश्वर दिवस (त्रिस्तुति , जैन , पौष शुक्ल तृतीया ) , गुरु श्री हरराय जयन्ती व महादेव गोविंद रानाडे स्मृति दिवस , गोवा ओपिनियन मतदान दिवस।

🎯आज की वाणी👉

🌹
न राज्यं प्राप्तमित्येव
वर्तितव्यमसाम्प्रतम् ।
श्रियं ह्यविनयो हन्ति
जरा रूपमिवोत्तमम्।।
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३४-१२
अर्थात्👉
‘अब तो राज्य प्राप्त ही हो गया ‘ —- ऐसा समझकर अनुचित बर्ताव नहीं करना चाहिए। उद्दण्डता सम्पत्ति को उसी प्रकार नष्ट कर देती है, जैसे सुन्दर रूप को बुढ़ापा।
🌹

15 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1759 – लंदन स्थित मोंटेगुवे हाउस में ब्रिटिश संग्रहालय की स्थापना हुई।
1784 – एशियेटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना।
1839 – एलसेल्वाडोर को केन्द्रीय अमरीकी संघ के विघटन के बाद औपचारिक रूप से स्वतंत्रता मिली।
1889 – कोका कोला कंपनी (तब पेम्बर्टन मेडिसन कंपनी) का जॉर्जिया में निगमीकरण हुआ।
1934 – भारत और नेपाल में 8.7 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप में करीब 11,000 से अधिक जानें गईं।
1943 – दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन पेंटागन का निर्माण पूरा हुआ।
1949 – के एम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने। तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
1965 – सोवियत रूस द्वारा किए गए भूमिगत नाभिकीय परीक्षण से कजाखस्तान की चागन झील का निर्माण हुआ।
1965 – भारतीय खाद्य निगम की स्थापना।
1975 – पुर्तग़ाल ने अंगोला की आजादी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1986 – थल सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ के एम करियप्पा (सेवानिवृत्त) को फील्ड मार्शल की पदवी दी गई।
1988 – भारत के विकेट कीपर किरन मोरे ने मद्रास टेस्ट में वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को स्टम्प आउट कर कीर्तिमान बनाया।
1988 – भारत के पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुये वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही 16 विकेट लिए।
1990 – बुल्गारिया की संसद ने इस देश में सत्ता पर कम्युनिस्ट पार्टी के एकाधिकार को समाप्त कर दिया जिसके बाद बहुदलीय लोकतंत्र का रास्ता साफ़ हुआ।
1992 – बुल्गारिया ने बाल्कन के देश मैसिडोनिया को मान्यता दी।
1998 – ढाका में त्रिदेशीय भारत, बांग्लादेश तथा पाकिस्तान का शिखर सम्मेलन प्रारम्भ।
1999 – ‘एनी फ़्रैंक घोषणा पत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाले प्रथम विश्व नेता संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव कोफी अन्नान बने।
1999 – पाकिस्तान में सभी नागरिक प्रशासनिक कार्य सेना को हस्तांतरित।
2006 – ब्रिटिश हाईकोर्ट ने क्वात्रोच्चि के दो बैंक खातों पर से प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया।
2007 – सद्दाम के सौतेले भाई एवं इराकी अदालत के पूर्व प्रमुख फ़ाँसी पर चढ़ाये गये।
2008 – सरकारी क्षेत्र की कंपनी गैस अथोरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (गेल) के बोर्ड ने महाराष्ट्र के दाभोल से बंगलुरु तक गैस पाइप लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दी।
2008 – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की गई।
2008 – खगोलविदों ने धरती से 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर की आकाश गंगा के जीवन के लिये ज़रूरी तत्त्व खोजने का दावा किया।
2009 – फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर को बाफ्टा पुरस्कार की श्रेणियों में स्थान मिला।
2010 – तीन घंटे से भी अधिक की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा। इसके कारण ऊपरी वातावरण पर तथा पृथ्वी के वातावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने छह रॉकेटों का प्रक्षेपण किया।
2013 – सीरिया की अलेप्पो यूनिवर्सिटी में रॉकेट हमले में 83 लोगों की मौत तथा 150 लोग घायल।
2016 – पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में ऑगाडोगू के होटल में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत तथा 56 लोग घायल हुए।
2019 – दूरदर्शन के चैनल-”डी डी साइंस” और ‘इंटरनैट आधारित चैनल ”इंडिया साइंस” शुरू।
2019 – प्रयागराज में मकर संक्रांति पर कुम्‍भ में लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्‍नान किया।
2019 – गुरुग्राम:साईबर सिक्योरिटी पोर्टल और टोल फ्री नंबर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा।
2019 – 40 डिग्री तापमान में हिसार से अनीता कुंडू ने रचा कीर्तिमान, अंटार्कटिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी की फतह।
2019 – फरीदाबाद की दिव्यांग अरुणिमा सिन्हा ने बनाया विश्व रिकार्ड, अंटार्कटिका की विन्सन मैसिफ पर्वत चोटी पर तिरंगा लहराने वाली पहली दिव्यांग महिला बनी।
2020 – विश्व आर्थिक फोरम ने वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2020 जारी की।
2020 – रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने त्याग पत्र दिया।
2020 – रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी के 2019 के एक-दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय – क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया।

15 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉

1795 – ड्रामा लेखन में बड़ी दक्षता प्राप्त रूसी लेखक व राजनेता लेग्ज़न्डर गिरीबायोदेफ़ का जन्म हुआ।
1856 – अश्विनी कुमार दत्त – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त।
1888- सैफ़ुद्दीन किचलू- पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी।
1918 – यशवंत अग्रवाडेकर गोमांतक दल के बहुत उग्र क्रांतिकारी थे।
1921- बाबासाहेब भोसले – राजनीतिज्ञ, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री।
1926 – खाशाबा जाधव – भारत के ऐसे पहले कुश्ती खिलाड़ी थे, जिन्होंने हेलसिंकी ओलम्पिक में कांस्य पदक (स्वतंत्र भारत का पहला )जीता था।
1938 – चुनी गोस्वामी – प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉलर ।
1956- मायावती नैना कुमारी – राजनीतिज्ञा , पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश।

15 जनवरी को हुए निधन👉

1761 ई. – सदाशिवराव भाऊ – भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध एक मराठा वीर थे।
1854 – जर्मनी के गणितज्ञ और भौतिक शास्त्री जार्ज साइमन ओहम का 67 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1998 – गुलज़ारीलाल नन्दा – भारत के भूतपूर्व कार्यकारी प्रधानमंत्री।
2009 – दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता तपन सिन्हा का निधन।
2012 – होमाई व्यारावाला – भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार।
2020 – ड्वेन जॉनसन के पिता डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रॉकी जॉनसन का 75 साल की उम्र में निधन।

15 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 माघ बिहू पर्व (आसाम)।
🔅 श्री तिरुवल्लुवर दिवस 2021 (तमिलनाडु)।
🔅 श्री गुलजारी लाल नन्दा स्मृति दिवस ।
🔅 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) स्थापना दिवस।
🔅 भारतीय थल सेना दिवस ।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

दुनिया में सबसे बड़ी दूरी सिर्फ 14 इंच की है… वो है दिमाग से दिल की दूरी।
लेकिन अक्सर इस दूरी को पार करते-करते हमारी पूरी जिंदगी निकल जाती।

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 15th JANUARY (FRIDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*