BIKANERWALA GRAND OPENING AT PALM BEACH GALLERIA ROAD VASHI, NAVI MUMBAI BIGGEST OUTLET OF MAHARASHTRA

बिकानेरवाला फूड्स प्रा . लिमिटेड के व्यवस्थापकीय संचालक श्री . शाम सुंदर अग्रवाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश गोयल 15/04/2017
Bikanerwala Team Vashi, Navi Mumbai

Bikanerwala launched in Maharashtra -By Neeta Bhanushali (9967119656)

बिकानेरवाला का महाराष्ट्र मे शुभारंभ i 

*नवी मुंबई के वाशी मे कंपनीने किया अपने पहले आउटलेट तथा रेस्टोरंट का शुभारंभ i 

*अगले दो सालो मे महाराष्ट्र मे अपना कारोबर बढाने कि एवं खुद्द कि पहचान  निर्माण करने कि कंपनी कि योजना i  

मुंबई -एकदम स्वादिष्ट एवं चटपटा और लज्जतदार  प्रकार का भारतीय खानाखजाना महाराष्ट्र मे  लाने का उद्देश सामने रखकर हि भारत मे मिठाईया और स्वादिष्ट स्न्याक्स निर्माण करने मे अव्वल रेहनेवाले बिकानेर फूड्स प्रा . लिमिटेड इस कंपनीने हाल हि मे  नवी मुंबई के वाशी मे अपने पेहले आउट्लेस्ट तथा रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया i इस शुभारंभ के जरीये कंपनीने महाराष्ट्र  मे अपनी पहचान निर्माण करणे का प्रयास किया है i वाशी स्थित सेक्टर १९ सी मे शुभारंभ किया गया बिकानेर कंपनी का यह रेस्टोरेंट संमीश्रित लोकवस्ती मे  सुरू किया गया रेस्टोरेंट है ,आज के जमाने के युवा एवं अपने फ्यामिली के साथ  जिन्हें लगाव है ,और जो हमेशा स्वादिष्ट और लज्जतदार भोजन कि खोज मे  लगे रहते है ,ऊन सभी के लिये ये रेस्टोरेंट एकदम सही जगह होगी i

” हमारा यह सौभाग्य है ,और हमे बहोत ख़ुशी है कि नवी मुंबई के वाशी मे पहली बार हमने  ये रेस्टोरेंट सुरू किया है i और हमे यह विश्वास है कि इस रेस्टोरेंट के माध्यम से हम महाराष्ट्र के असली खव्ययोंको स्वादिष्ट और लज्जतदार भारतीय भोजन का स्वाद देते हि ,उनकी रसना को तृप्त करेंगे i ”बिकानेरवाला फूड्स प्रा . लिमिटेड के व्यवस्थापकीय संचालक श्री . शाम सुंदर अग्रवाल कहेते है i 

वाशी स्थित कंपनी का आउटलेट्स तथा रेस्टोरेंट यह ८००० स्क्वेअर फिट जगह मे विस्तारित है i इस २ मंजिल के रेस्टोरेंट मे १२० लोगो के लिये आसनव्यवस्था जारी है i नीचे के मंजिल पर मिठाईया ,स्न्याक्स ,नमकीन और फास्टफूड मिलेगा और पहले मंजिल पर उत्तर भारतीय ,दक्षिण भारतीय प्रकार का भोजन एवं चायनीज और काँटिनेंटल प्रकार के खाणे कि उपलब्धी होगी i 

इस शुभारंभ के अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए बिकानेरवाला फूड्स प्रा . लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश गोयल कहते है ,”महाराष्ट्रीयन लोगो को अस्सल भारतीय स्वादिष्ट और लज्जतदार भोजन इस रेस्टोरेंट के माध्यमसे उपलब्ध कर देना यह हमारा भाग्य है i नवी मुंबई के वाशी के इस नये रेस्टोरेंट का शुभारंभ याने स्वादिष्ट और लज्जतदार भोजन कि  असली भारतीय खव्ययों को उपलब्धी कर के देना यह हमारे नियमनो का हि एक हिस्सा है i पारंपरिक प्रकार के स्वादिष्ट एवं लज्जतदार भोजन कि उपलब्धी जादा से जादा महाराष्ट्रीयन लोगो को कर देना और अपनी पहचान महाराष्ट्र मे  निर्माण करना यही हमारा प्रयास रहेगा ”

अभि बिकानेरवाला कंपनी के जरीये 200 प्रकार के पदार्थो का निर्माण किया जा रहा है i और आगळे २ सालो मे पुरे देशमे और ५० रेस्टोरेंट तथा आउटलेट्स सुरू करने कि कंपनी कि योजना है i 

दिल्ली मे कंपनी का मुख्यालय है ,और बिकानेर ग्रुप कि १९५० से पारंपरिक और स्वादिष्ट पदार्थो का निर्माण करने के साथ हि अपना  कारोबर शुरु रखने कि परंपरा रही है i भारतीय पारंपरिक और स्वादिष्ट प्रकार कि पाककलाका विश्वस्तर पर विस्तार हो और अपना परिचय निर्माण हो यहि सपना लेके कंपनीनेने अच्छे प्रकार ,स्वाद ,दर्जा ,और पदार्थो का निर्माण करते समय विशेष रूप से साफ सफाई को ध्यान मे रखते हि नये क्रांतिकारी और नवोन्मेषी प्रकार का खाना विश्वस्तर पर यांनी न्यूझीलंड ,कॅनडा ,यूएसए ,युके ,दुबई और अन्य देशो मे पहूचा कर  खुद्द के ब्रँड कि खास पहचान निर्माण कि है i 

बिकानेरवाला मिठाईया एवं रेस्टोरेंट ने अब तक १०० मे से ७१ स्कोर बनाया है i 

श्री . गोयलजी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा ,”बिकानेरवाला फूड्स प्रा . लिमिटेड यह कंपनी विविध राज्यो मे प्यकबंद स्न्याक्स तथा नमकीन और फरसाण बिकांनो ब्रँड के अंतर्गत निर्माण करनेवाली अधिकृत कंपनी है i उनके प्यकबंद उत्पादन भारत के अलावा ३२ देशो मे बिकने वाले उत्पादन है i इस ग्रुप कि अगले ३ सालो मे अपने  कारोबर का विस्तार करके वह २५० करोड करना है ,और उसमे जो अधिकतम राशी है वो कंपनी के मुनाफे  कि राशी है i ENDS

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "BIKANERWALA GRAND OPENING AT PALM BEACH GALLERIA ROAD VASHI, NAVI MUMBAI BIGGEST OUTLET OF MAHARASHTRA"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*