जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन मुंबई की गोवलिया टैैंक एवं वालकेश्वर शाखा ने किया ‘उभरते भारत से wealth बनाने का मंत्र’ कार्यक्रम का आयोजन

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन मुंबई की गोवलिया टैैंक एवं वालकेश््वर शाखा ने किया ‘उभरते भारत से wealth बनाने का मंत्र’ कार््यक्रम का आयोजन

GPN संवाददाता I मुंबई:  Jain International Trade Organisation Mumbai ki गोवलिया टैंक एवं वालकेश्वर शाखा ने साथ मिलकर ‘ उभरते भारत से wealth बनाने का मंत्र” कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त की शाम को NSCI वरली में किया। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अनिल सिंघवी( Managing editor ZEE Business) , निलेश शाह ( MD Kotak MF) एवं नवनीत मूनोत ( CEO HDFC ASSET Management) थे। जीतो Apex से रिखब मेहता, जोइत भंसाली एवं जीतो एडवाइजरी मुंबई से आशीष वाय शाह, जीतो मुंबई से पृथ्वीराज कोठारी , अशोक मेहता ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । जीतो वालकेश्वर से शैलेश जोगानी, सुरेंद्र दसानी एवं जीतो गोवालिया टैंक से मुकेश दोषी , प्रफुल चंदन, रंजना मेहता ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत कीया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उभरते भारत की अर्थव्यवस्था में अपनी छोटी मोटी बचत से पैसे कैसे बनाना था , जिसे तीनों वक्ताओं ने बखूबी समझाया ।कार्यक्रम की पैनल चर्चा एवं प्रश्नोत्तर ने इतना रंग जमाया की , लोग वहाँ से उठने को तैयार नहीं थे , उनकी जिज्ञासा और भी बढ़ती जा रही थी । परंतु समय की सीमाओं को देखते हुए राष्ट्रगान से कार्यक्रम का अंत किय। वहाँ उपस्थित तीन सौ से अधिक जैन लोगों ने इस आयोजन से बहुत कुछ सीखा एवं कार्यक्रम को खूब सराहा एवं भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन करने की गुज़ारिश की। कार्यक्रम के शुरुआत में चौविहार एवं अंत में स्वादिष्ट भोजन का भी सभी लोगों ने बहुत लुत्फ़ उठाया ।

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन मुंबई की गोवलिया टैैंक एवं वालकेश्वर शाखा ने किया ‘उभरते भारत से wealth बनाने का मंत्र’ कार्यक्रम का आयोजन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*