आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड कंपनी का IPO, 8 मई को आने जा रहा है। रिटेल निवेशकों के लिए ये IPO कैसा है? देखिए इस खास वीडियो में।
FOR ALL PHOTOS VISIT: HERE
मुंबई, भारत, 2 मई, 2024 (GPN): – दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) समर्थित कंपनी आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance) का 3,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाला IPO 8 मई को ओपन हो रहा है और यह 10 मई को बंद होगा। बता दें कि पिछले महीने ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (sebi) ने कंपनी को IPO लाने की मंजूरी दे दी थी।
रेड हेयरिंग प्रोस्पेक्ट्स (RHP) के मुताबिक, कंपनी का IPO QIB के तहत एंकर निवेशकों के लिए 7 मई को ओपन होगा। कंपनी ने 50 फीसदी इश्यू साइज को योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इस इश्यू में 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशक (NII-non-institutional investors) और 35 फीसदी रिटेल निवेशक हिस्सेदारी खरीद सकेंगे।
18,035 करोड़ रुपये के एसेट (31 दिसंबर, 2023 तक) वाली कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के लिए फ्रेश इश्यू जारी करेगी, वहीं, 2,000 करोड़ रुपये का इश्यू OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये लाया जाएगा। यह OFS ब्लैटकस्टोन ग्रुप द्वारा समर्थित प्रमोटर कंपनी BCP Topco VII Pte Ltd की तरफ से लाया जाएगा। हालांकि कंपनी की योजना 5,000 करोड़ रुपये के इश्यू लाने की थी, लोकिन DHRP फाइल करते समय कंपनी ने इसे घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया।
बता दें कि BCP Topco आधार हाउसिंग फाइनैंस में 98.72 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। साल 2019 तक यह इस हाउसिंग फाइनैंस कंपनी की प्रमोटर हुआ करती थी। इसके अलावा बाकी बची 1.18 फीसदी हिस्सेदारी ICICI Bank के पास है। आईपीओ में से कंपनी 750 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू का यूज यह आगे आने वाली पूंजी जरूरतों के लिए करना चाहती है।
आधार हाउसिंग फाइनेंस की IPO के लिए फिर से आवेदन करने की तैयारी, 5500 करोड़ रुपये हो सकता है ऑफर साइज। आधार हाउसिंग फाइनेंस IPO : मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, फरवरी की शुरुआत से मध्य तक रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर्स को फिर से दाखिल करने की योजना है। यह शेयरों के प्राइमरी और सेकेंडरी इश्यू का एक कॉम्बिनेशन होगा।
#GPN #AHFLIpo #AadharHFL #aadharhousingfinanceipo #sharemarket #sharebazaar #ipo #ipolisting #greymarketpremium #aadharhousingipo #upcomingipo #gpn #globalprimenews
ALSO READ:
Be the first to comment on "आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड का आईपीओ 8-10 मई तक, 3,000 करोड़ जुटाएगी"