
‘BODY FIT तो ज़िंदगी SUPERHIT’ – JITO MUMBAI GOWALIA TANK CHAPTER Organised “Orthopedic Bone and Health Camp” Alongwith Moonot Healthcare Foundation

‘BODY FIT तो ज़िंदगी SUPERHIT’ – ORTHOPAEDIC BONE and JOINT HEALTH CAMP
JITO MUMBAI GOWALIA TANK CHAPTER hosted “Orthopaedic Bone and Health Camp” in association with Moonot Healthcare Foundation
‘BODY FIT तो ज़िंदगी SUPERHIT’
मुंबई, मंगलवार 16 अप्रैल 2024 (GPN): जीतो मुंबई गोवालिया टैंक चैप्टर ने मूनोत हेल्थकेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर , रविवार १४ अप्रैल को , तारदेव में , एक दिन का orthopaedic Bone and health camp का आयोजन कीया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका रंजना मेहता की अहम भूमिका रही एवं उन्होंने आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि कुल २०० नागरिकों ने इसमें हेल्थ चेक अप करवाया। जीतो गोवालिया टैंक के अध्यक्ष मुकेश दोशी एवं मुख्य सचिव प्रफुल चंदन ने , आये हुए सभी जीतो के पदाधिकारी एवं सभी मेहमानों का स्वागत कीया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जीतो मुंबई जोन के अध्ययक्ष पृथ्वीराजजी कोठारी ने कहा कि इस तरह का हेल्थ कैम्प जीतो में पहली बार हुआ है एवं इसके आयोजन की सुंदर व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए , जीतो गोवालिया टैंक चैप्टर को बधाई दी। अक्षय शाह, संगीता संघवी एवं उर्मिला मेहता ने भी इसके आयोजन में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
Be the first to comment on "जीतो मुंबई गोवालिया टैैंक चैप्टर ने मूनोत हेल्थकेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर “Orthopaedic Bone and Joint Health Camp” का किया आयोजन"