
DOMS Industries Limited IPO Launch: (L-R) Mr. Ketan Mansukhlal Rajani (Whole Time Director, DOMS Industries Limited), Mr. Santosh Rasiklal Raveshia (Managing Director, DOMS Industries Limited) and Mr. Rahul Shah (Chief Financial Officer, DOMS Industries Limited) addressing the gathering at the press conference in connection to their Initial Public Offering (IPO) – Photo By GPN
मुंबई, 7 दिसंबर, 2023 (जीपीएन): स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) का आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह दिसंबर महीने का पहला आईपीओ है, जिसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 दिसंबर को ही खुल जाएगा.
डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 850 करोड़ का आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. इंटली बेस्ड कॉरपोरेट प्रमोटर FILA- Fabbrica Italiana Lapised Affini SpA द्वारा इस OFS के तहत 800 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे. जबकि प्रमोटर संजय मनसुखलाल रजनी और केतनल मनसुखलाल रजनी द्वारा 25 करोड़ और 25 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे.
डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 410 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है. अपर प्राइस बैंड 790 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 52 फीसदी है.
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा होने वाली अर्निंग को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा।

DOMS Industries Limited : (L-R) Mr. Ketan Mansukhlal Rajani (Whole Time Director, DOMS Industries Limited), Mr. Santosh Rasiklal Raveshia (Managing Director, DOMS Industries Limited)

Mr. Santosh Rasiklal Raveshia (Managing Director, DOMS Industries Limited at DOMS Industries Limited IPO launch announcement – Photo By GPN

Mr. Ketan Mansukhlal Rajani (Whole Time Director, DOMS Industries Limited) at the DOMS Industries Limited IPO Launch Event – Photo By GPN
इस आईपीओ की बात करें तो लॉट साइज में 18 शेयर होंगे. इस लिहाज से निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदने के लिए 14,220 रुपये लगाने होंगे. जबकि अधिकतम 14 लॉट के लिए 199,080 रुपये लगा सकते हैं. इस आईपीओ में कवालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और एनआईआई के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 409 करोड़, एक्सपेंस 417 करोड़ और घाटा 6.07 करोड़ था. फाइनेंशियल ईयर 2022 में रेवेन्यू 686 करोड़, एक्सपेंस 662 करोड़ और PAT 17.14 करोड़ रहा. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 1217 करोड़, एक्सपेंस 1078 करोड़ और PAT बढ़कर 102.87 करोड़ हो गया.
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बीएनपी पारिबा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर (“बुक रनिंग लीड मैनेजर्स” या “बीआरएलएम”) हैं।
FOR ALL PHOTO’S VISIT: HERE
ALSO READ: HERE
ALSO READ :
DOMS Industries Ltd Rs 1200 Cr IPO Opens on 13 December, Price Band Fixed at Rs 750- 790 per Share
Be the first to comment on "डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) का आईपीओ (IPO) 13 दिसंबर को खुलेगा"