DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 4th FEBRUARY (THURSDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

4th FEBRUARY, 2021 (GPN):

DAILY HOROSCOPE IN ENGLISH AND HINDI (BY GPN):

♈ Aries

Today is a perfect day for short trips and errands, establishing contacts and developing connections. Driving and doing sport are also preferred. This is a favorable moment for signing deals and holding business talks. You may advertise/market your personal creativity.

♉ Taurus

The Bulls should hold short discussions/talks and search for some information prior to making concrete steps. The day is successful for financial transactions, large purchases, handling the documents/papers which show your material status as well as moving funds around.

♊ Gemini

Early morning of February 4, 2021 is favorable for professional affairs, planning actions; it promotes accuracy and discipline. If you want to be punctual or expect others to be on time, you should better hurry and have a meeting scheduled for 9 or 10 am, not later than that.

♋ Cancer

The Crabs will quickly achieve their goal if they maintain contacts with other people, show interest in news and participate in others’ life. Such style of action can do you a lot of good – informational, spiritual and practical.

♌ Leo

The day is meant for short strips. You will feel awesome driving your own vehicle or some other means of transportation. Sport competitions, trade agreements as well as business communication are also favored during this time. Your close ones will be more communicable and less emotional which will help solve a whole number of household issues.

♍ Virgo

Early morning hours should be paid attention to by the Virgins born in August first and foremost. This is exactly when they can make an important decision, formulate a plan of action for the current day or a few days into the future, try on a new position or new professional responsibilities as well as to meet new management team.

♎ Libra

Today is a perfect day for international contacts. Business connections will be more productive than attempts of free unsubstantiated lyrical communication. If you can afford a short trip abroad or if you have friends who are ready to help you, be sure to use these opportunities – you may benefit financially or make new friends.

♏ Scorpio

Your ability to interact with people in a relaxed natural way will certainly be beneficial for you. But don’t be without a backbone. If friendliness and politeness don’t help, then be sure to put your foot down by staying within reasonable parameters.

♐ Sagittarius

Your interlocutors are happy to interact with you. Take advantage of it and establish new connections. The results of the proposal you’ve just received or the benefits of the partnership that has just shaped up will be possible to test in practice without any delays.

♑ Capricorn

The day may be marked by the dominance of routine work which you’ll have to do quite actively. In order to save precious time, try to get up as early as possible and formulate an algorithm of action bright and early. You won’t be able to make things more flexible, but will be able to navigate through time and space which will ultimately boost your confidence.

♒ Aquarius

Literary activities, programming or some other independent projects of intellectual nature will become your focus on February 4, 2021 by transforming into your profession rather than hobby. This transformation may be forced onto you by circumstances or asked for by someone you cherish.

♓ Pisces

Don’t look down on the opportunity of active communication – be sure to share your thoughts more willingly. This will help you feel freer and more comfortable even if you are busy with urgent difficult work or boring routine task.

मेष- आज क्रिएटिव कार्यों पर फोकस करना लाभप्रद रहेगा. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वालों को सम्मान मिलेगा. यातायात नियमों का पालन नहीं करने से आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा, इसलिए सतर्क रहें और अपने करीबियों को भी इसके लिए सचेत करते रहें. नौकरी को लेकर कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. लकड़ी के कारोबारियों को सजग रहना होगा. हिसाब-किताब में कोई लापरवाही न बरतें. किसी भी प्रकार की देनदारी खुद पर न रखें. बदलते मौसम के प्रति थोड़ा सजग रहें. बच्चों और बुजुर्गों के सेहत के प्रति सावधान रहते हुए संतुलित खान-पान पर जोर दें. ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त अपनी जेब पर जरूर ध्यान दें.

वृष- आज कार्यस्थल हो या सामाजिक जीवन, हर जगह प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा. इन सभी परिस्थितियों में लड़ने के लिए खुद को तैयार रखें. ज्ञान को जंग न लगने दें. गुणों को और तराशने का समय है. फोकस बनाए रखने से जल्द सफलता मिलेगी. बॉस को प्रसन्न रखें अन्यथा उनकी नाराजगी आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है. युवा वर्ग समय का पूरा सदुपयोग करें और अपने से बड़ों की बात को मजाक में न टालें. हाई बीपी के मरीज परेशान हो सकते हैं. घर में सभी के साथ स्नेह भरा व्यवहार करें. निमंत्रण पर परिजनों के साथ कहीं रिश्तेदारी या परिचित के यहां जाना सुखद महसूस कराएगा.

मिथुन- आज से ही आने वाले महत्वपूर्ण दिनों की तैयारी करने के लिए लग जाएं. निवेश संबंधी प्लानिंग कर सकते हैं. ध्यान रखें बड़ा बजट अभी इन्वेस्ट करना ठीक नहीं होगा. थोड़ा ठहर जाएं और सही समय का इंतजार करें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन आज बहुत सफलता दायक होगा. प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वाले कुछ निराश नजर आ सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है.जीवनसाथी के करियर और उन्नति का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ेगा. मन प्रसन्न होने के साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता दिख रहा है. परिवार में शुभ सूचना मिल सकती है.

कर्क- आज अपने हंसी मजाक वाले स्वभाव से सभी का दिल जीत सकेंगे. इससे न सिर्फ आपकी साख बढ़ेगी बल्कि लोगों के बीच आपसी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ने वाली है. ऑफिशियल मोर्चे पर नई जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार रहें. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को बहुत अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है. व्यापार की शुरुआत भी जोर-शोर से होगी. ध्यान रखें ग्राहकों की पसंद से ही आपका भविष्य का कारोबार निर्भर करेगा. गठिया रोगों से दर्द का सामना करना पड़ सकता है. जरूरी दवाओं को लेकर लापरवाही न बरतें. घर के पेंडिंग कार्यों को भी समय रहते पूरा करें. छोटे बच्चों और बुजुर्गों की जरूरतों का ख्याल रखें.

सिंह- आज नजदीकी व्यक्तियों की खुशियों का ख्याल रखें. खुद पहल करते हुए उनसे उनकी समस्याएं पूछें और हर संभव निदान का प्रयास करें. नियम और अनुशासन का पूरी तरह पालन करें. नौकरी के तनाव को धैर्य के साथ हैंडल करें. ऑफिस की समस्याएं या चिंतन घर तक लाना उचित नहीं होगा. व्यापारिक फैसला किसी जल्दबाजी में आकर लेना नुकसान हो सकता है. पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो आपसी विश्वास में कोई कमी न लाएं. अनाज के कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. हेल्थ को देखते हुए बासी या बाहर का भोजन करने से बचें. मां की सेवा का मौका मिले तो उसे हाथ से न जाने दें.

कन्या – आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य नहीं बनते दिख रहे हैं, जिनसे मन में निराशा का भाव बन सकता है. स्थानांतरण की पूर्ण संभावनाएं हैं, मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलने को लेकर भी खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा. कपड़ों के कारोबारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. युवाओं को अपने सब्जेक्ट में विशेषज्ञता लेने का समय आ गया है, हालांकि प्रतिस्पर्धी की गतिविधियों पर भी नजर रखना होगा. विद्यार्थी नोट संभाल कर रखें, यह गुम होने की आशंका है. घर के आसपास गंदगी न रखें. संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. परिवार में कोई अगर विवाह योग्य व्यक्ति है तो रिश्ते की बात पक्की हो सकती है.

तुला- आज अनावश्यक क्रोध करने से बचें अन्यथा घर हो या बाहर, आप की छवि को गहरी चोट पहुंच सकती है. ऑफिस में टीम को साथ में लेकर चलें, अनावश्यक छुट्टी लेने से बचना चाहिए। टीम में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. आज कार्यस्थल पर विवाद होने की आशंका है, इसलिए अपने शब्दों की गरिमा को समझें. व्यापार में परिवर्तन करने का विचार बन रहा है तो अभी कुछ समय के लिए रुकना होगा. शारीरिक थकान और इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. ऐसे में खान-पान को लेकर सतर्क रहें. घर में धैर्य और प्रसन्नता का माहौल बनाने का प्रयास करें, ऐसा करने से दूरियां कम होगी.

वृश्चिक- आज का दिन अपने पसंदीदा कार्यों को पूरा करने में व्यतीत करना चाहिए. पसंदीदा विषयों का अध्ययन करना भी अच्छा विकल्प रहेगा. किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो मानसिक भटकाव या भ्रम की स्थिति से बचने का प्रयास करें. युवा वर्ग के लिए दिन शुभ रहेगा. करियर के लिए नए मार्ग और मौके खोज पाएंगे. शिक्षा से संबंधित फील्ड से जुड़े लोगों के लिए भी लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं. पथरी के मरीजों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है. काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाने का मौका मिलेगा. यात्रा सुखद रहेगी. सभी लोगों के साथ परिवार में अच्छा व्यवहार करना होगा.

धनु- आवश्यक मुद्दों पर चर्चा के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. शोध परक कार्यों में लगे लोगों को बहुत अच्छी सफलता मिलेगी. अनाज के कारोबारी भी अच्छा लाभ कमा पाएंगे. लेनदेन या फुटकर उपभोक्ताओं के साथ संबंध और बेहतर बनाने होंगे. विद्यार्थी कठोर विषयों पर अपने अध्यापक के मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी काम करें. युवा वर्ग को किसी की बातों को पूरा सुने बगैर बीच में काटना नहीं चाहिए. बुरी संगत और नशे से पूरी तरह दूरी बनाकर रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से कान में दर्द होने की आशंका है. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ रहा है तो उसे समय रहते नियंत्रित करना जरूरी है.

मकर- आज किसी भी प्रकाश की शंका से दूरी बनाए रखना ही आपके लिए अच्छा होगा. ऑफिस में अधीनस्थों के लिए आप प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे, इसलिए दी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएं. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को काम के लिए सजग रहें. सोने-चांदी के कारोबारियों को बड़े निवेश के लिए थोड़ा समय के लिए रुकना चाहिए. नियम और कानूनों का पूरा पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं. डीहाईड्रेशन से अलर्ट रहना होगा. डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें. आज अचानक कोई घरेलू परेशानी तनाव दे सकती है. सभी के साथ मिलबैठकर निदान खोजने से जल्दी हल मिलेगा.

कुम्भ- आज के दिन अच्छे मैनेजमेंट और परिश्रम से आप ऊर्जा से भरपूर नजर आएंगे. आपके सभी रुके हुए काम बनते दिख रहे हैं. इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करने वालों को अपने परिश्रम में कमी नहीं लानी है. ट्रांसपोर्ट के कारोबारियों को बहुत अच्छा मुनाफा होता दिख रहा है. वाहनों की देखरेख और उसके सर्विसिंग पर्याप्त खर्च करने की जरूरत है. कारोबार की स्थिति में सुधार आएगा. विद्यार्थियों और युवाओं के लिए आज का दिन सफलता भरा होने वाला है. शुगर के पेशेंट सतर्कता रखें. खान-पान लेकर कोई लापरवाही न बरतें. आज मनमानी करना महंगा पड़ सकता है, इसलिए घर में बड़े बुजुर्गों की बात की बिल्कुल न करें.

मीन- आज के दिन वर्तमान का लाभ देखकर आप कोई निवेश न करें. रिश्ते हो या धन हर जगह चौकन्ना रहते हुए काम करें. चीजों की अनदेखी निकट भविष्य में आप के लिए नुकसानदेह हो सकती है. उच्च अधिकारी आपकी कार्यशैली और काम की गुणवत्ता पर निगाह रख रहे हैं, इसलिए बगैर कोई लापरवाही बरते, पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर काम निपटाने का प्रयास करें. खुदरा व्यापारियों को बहुत अच्छा मुनाफा होगा. ध्यान रखें उत्पाद की गुणवत्ता में कोई कमी न आए. जिन लोगों ने हाल में सर्जरी आदि कराई हो, ऐसे लोगों को सतर्कता रखनी होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.

♦️♦️♦️ ⚜🕉⚜ ♦️♦️♦️
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 04 फरवरी 2021
बृहस्पतिवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- माघ
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- सप्तमी-12:09 तक
🗒पश्चात्- अष्टमी
🌠नक्षत्र- स्वाति-19:45 तक
🌠पश्चात्- विशाखा
💫करण- बव.-12:09 तक
💫पश्चात्- बालव
✨योग- गण्ड-22:07 तक
✨पश्चात्- वृद्धि
🌅सूर्योदय- 07:07
🌄सूर्यास्त- 18:02
🌙चन्द्रोदय- 24:55
🌛चन्द्रराशि- तुला-दिनरात
🌞सूर्यायण – उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 12:13 से 12:57
🤖राहुकाल- 13:57 से 15:18
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- दक्षिण

✍विशेष👉

🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 माघ बदी सप्तमी 12:09 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री कालाष्टमी व्रत , अष्ट का श्राद्ध , वक्री बुध मकर राशि में 22:42 पर , गुरु श्रवण 3 में 09:50 पर , शुक्र श्रवण नक्षत्र में 27:02 पर , महापात 29:37 से , स्वामी विवेकानंद जयन्ती ( तिथि अनुसार ) , श्री रामानन्दाचार्य जयन्ती ( मतभेद से ) ,श्री सत्येन्द्र नाथ बोस स्मृति दिवस , पं. भीमसेन जोशी जयन्ती , स्वतंत्रता दिवस (श्रीलंका) , विश्व कैंसर दिवस व चौरी चौरा दिवस { 1922 (05 फरवरी 1922 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें जी) }।
🔅कल शुक्रवार को 👉 माघ बदी अष्टमी 10:09 तक पश्चात् नवमी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 18:28 से सूर्योदय तक , महापात 10:44 तक , सूर्य वार्धक्य प्रारम्भ 18:11 से , श्री जानकी वल्लभ शास्त्री जयन्ती , श्री प्रेम सिंह तमांग जन्म दिवस व चौरी चौरा दिवस { 1922 ( 04 फरवरी 1922 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें जी )}।

🎯आज की वाणी👉

🌹
वाक्संयमो हि नृपते!
सुदुष्करमतो मतः ।
अर्थवच्च विचित्रं च
न शक्यं बहु भाषितुम्।।
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३४-७६
अर्थात्👉
राजन्! वाणी का पूर्ण संयम तो बहुत कठिन माना ही गया है, परंतु विशेष अर्थयुक्त और चमत्कारपूर्ण वाणी भी अधिक नहीं बोली जा सकती (इसलिए अत्यन्त दुष्कर होने पर भी वाणी का संयम करना ही उचित है)।
🌹

4 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1620 – हंगरी के प्रिंस बेथलेन और रोम के सम्राट फर्डीनेंड द्वितीय के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
1783 – इटली के कैलब्रिया में आये भीषण भूकंप में 50 हजार लोग मारे गये।
1797 – इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में आये विनाशकारी भूकंप में 41 हजार से अधिक लोग मारे गये।
1847 – मैरीलैंड में अमेरिका की पहली टेलीग्राफ कंपनी की स्थापना की गयी।
1881 – लोकमान्य तिलक के संपादन में दैनिक समाचार पत्र ‘केसरी’ का पहला अंक आया था।
1895 – अमेरिका के शिकागो में पहले रोलिंग लिफ्ट पुल का उद्घाटन हुआ।
1920 – लंदन से दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली विमान सेवा शुरू।
1924- महात्मा गाँधी को उनका ख़राब स्वास्थ्य होने के कारण समय से पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया।
1932 – न्यूयार्क के लेक प्लेसिड में तीसरे शीतकालीन ओलंपिक का शुभारंभ।
1948- – श्रीलंका को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली।
1965 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1976 – अमेरिकी देशों ग्वाटेमाला और होंडुरस में आये भीषण भूकंप में 22000 लोगों की मौत।
1990 – केरल का एर्नाकुलम ज़िला देश का पूर्ण साक्षर ज़िला घोषित।
1994 – सं.रा. अमेरिका ने वियतनाम के विरुद्ध लगाये गए व्यापारिक प्रतिबंध हटाये।
1996 – दक्षिण-पश्चिमी नेपाल के लुम्बिनी में उस वृक्ष का पता चला, जहाँ भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।
1998 – अफ़ग़ानिस्तान में आये भीषण भूकम्प में 4000 से अधिक लोगों की मृत्यु।
2004 – सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लाँच।
2006 – अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने ईरान के एटमी हथियार बनाये जाने के मामले को सुरक्षा परिषद में भेजा।
2007 – अमेरिकी पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण पुरस्कार मिला।
2008 -उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करने की घोषणा की।
2008 – पाकिस्तान में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फिदायन हमला किया।
2009 – गाज़ियाबाद के भविष्य निधि घोटाले में सीबीआई ने अपनी दूसरी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी।
2009 – इंडियन अकादमी ऑफ़ एक्यूप्रेशर विज्ञान ने बाबा रामदेव को उनकी सेवाओं के लिए लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया।
2011- आज से अंकों के रूप में दिखने वाले आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पते उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि इस प्रकार के उपलब्ध सभी आईपी पते आवंटित किए जा चुके हैं। अब पुराने आईपी एड्रेस वर्जन-4 के स्थान पर एक नई प्रणाली इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन-6 (आईपीवी6) उपयोग में लाई जाएगी। आईपीवी-4 की क्षमता सिर्फ़ 32 बिट थी, जबकि आईपीवी-6 की क्षमता को 128 बिट तक ले जाया गया है।
2014- माइक्रोसॉफ़्ट कार्पोरेशन के निदेशक मंडल ने भारतीय मूल के सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ़्ट के नए सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के रूप में चुना।
2019 – सीबीआई के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पदभार सम्भाला।
2019 – मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में 5 करोड़ श्रद्वालुओं ने शाही स्नान किया।
2020 – राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन स्थित मुगल उद्यान उत्‍सव का शुभांरभ किया।

4 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति👉

1881 – क्लिमेंट वोरोशिलोव – सोवियत संघ के राष्ट्रपति थे।
1891 – एम. ए. अय्यंगार – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।
1922 – पंडित भीमसेन जोशी, भारत रत्न सम्मानित, भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायक)।
1938 – बिरजू महाराज – बिरजू महाराज भारतीय नृत्य की ‘कथक’ शैली के आचार्य और लखनऊ के कालका – बिंदादीन घराने के एक मुख्य प्रतिनिधि।
1974 – उर्मिला मातोंडकर, भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री।

4 फ़रवरी को हुए निधन👉

1960 – हमीदुल्लाह ख़ान – भारत में भोपाल रियासत के अंतिम नवाब थे।
1974 – सत्येन्द्र नाथ बोस, गणितज्ञ और भौतिक शास्त्री थे।
2001 – पंकज रॉय, क्रिकेटर। (जन्म- 1928)
2002 – भगवान दादा, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक ।
2020 – केन्या के पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का निधन हो गया।

4 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 स्वामी विवेकानंद जयन्ती ( तिथि अनुसार ) ।
🔅 श्री रामानन्दाचार्य जयन्ती ( मतभेद से )।
🔅 श्री सत्येन्द्र नाथ बोस स्मृति दिवस ।
🔅 पं. भीमसेन जोशी जयन्ती ।
🔅 विश्व कैंसर दिवस ।
🔅 स्वतंत्रता दिवस (श्रीलंका)।
🔅 चौरी चौरा दिवस { 1922 (05 फरवरी 1922 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें जी) } ।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🙏प्रणाम भारत🙏
आज 4 फ़रवरी 2021 दिन गुरुवार माघ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है , विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942 , सप्तमी तिथि दोपहर 12:07 तक उपरांत अष्टमी तिथि स्वाति नक्षत्र संध्या 07:45 तक उपरांत विशाखा नक्षत्र , गण्ड योग कालाष्टमी व्रत है . आज विश्व कैंसर दिवस के साथ चौरी-चौरा दिवस भी है । आज के दिन की आप सभी को ढेरो शुभकामनाएं …

आज से वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी वर्चुअल माध्‍यम से करेंगे। इस दौरान चौरी चौरा पर डाक टिकट भी जारी करेंगे । कहते है शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। 100 साल बाद एक बार फिर शहीदों की मजारों पर मेला लगने जा रहा है। दुनिया एक बार फिर चौरी चौरा के शहीदों के बलिदानी को याद करेगी । इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे प्रधानमंत्री जी , आदरणीय मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी और आदरणीय राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल जी के साथ सम्पूर्ण देश ……चौरी चौरा 4 फरवरी 1922 को हुए जनआंदोलन के लिए याद किया जाता है. इस जनआंदोलन 19 क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी .कार्यक्रम के दौरान एक साथ 30 हजार लोग ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा ।

आज हमारा पड़ोसी देश श्रीलंका अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । भारत 1947 में आजाद हुआ जिसके छह महीने के बाद 4 फरवरी 1948 को श्रीलंका आजाद हुआ । आज के दिन पूरे देश में ध्वजारोहण समारोह, नृत्य, परेड और प्रदर्शन के माध्यम से मनाया जाता है ।आमतौर पर, मुख्य उत्सव कोलंबो में होता है, जहां राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और राष्ट्रीय रूप से प्रसारित भाषण देते हैं ।

आज कालाष्टमी का व्रत है, इस प्रति माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। कालभैरव के भक्त साल की सभी कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा और उनके लिए उपवास करते हैं। सबसे मुख्य कालाष्टमी जिसे कालभैरव जयन्ती के नाम से जाना जाता है, उत्तरी भारतीय पूर्णिमान्त पञ्चाङ्ग के अनुसार मार्गशीर्ष के महीने में पड़ती है जबकि दक्षिणी भारतीय अमान्त पञ्चाङ्ग के अनुसार कार्तिक के महीने पड़ती है ।

आज का दिन सोशल मीडिया के लिए बहुत बड़ा दिन है । जब हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्र मार्क इलियट जुकेरबर्ग की फेसबुक ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया । आप सबको शायद याद होगा ‘ऑरकुट’, जिसका शुभारंभ गूगल ने किया था। तब फेसबुक नहीं था उसने लोगो को आपस मे जोड़ने का काम शुरू किया किन्तु वह सहूलियत या आजादी नही दी जो कि फेशबुक से मिली । आज फेसबुक एक जरूरत बन चुका है । फेसबुक मौसम के बाद शायद यह पहली चीज है जो दुनिया के इतने लोगों को एक साथ प्रभावित करने का माद्दा रखती है। यह अनगिनत लोगों को अपनों से मिलवाया है । फिर वह चाहे पुराने दोस्त हो, दूरदराज रहने वाले परिवार के सदस्य हो, या अन्य कोई करीबी जो दुनिया के किसी भी कोने मे हो, जिसे व्यक्ति ने सिर्फ याद ही किया हो, उसे भी खोज सकते है । सबसे अहम यह हर व्यक्ति के वजूद को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया , आपके अंदर की प्रतिभा हो या फिर आपका स्वभाव । आज ही के दिन मार्क इलियट जुकेरबर्ग , एडुआर्ड़ो सवेरिन , डीउस्टिन मोस्कोवीटज , एंड्रयू मककोल्लुम एवं च्रिस ह्यूज ने मिल कर 2004 में फेशबुक को लॉंच किया था । आज वाट्सएप भी इसी फेसबुक के गुलदस्ते का एक हिस्सा है ।
आप सभी मित्रों को इस दिन के माध्यम से आभार व्यक्त करती हूँ कि अगर यह प्लेटफार्म नही होता तो हम सब एक दूसरे को इतनी सहजता से जान भी नही पाते ।
धन्यवाद फेशबुक

‘I am and I will’ आई ऍम एंड आई विल का थीम लिए आज पूरी दुनिया मे विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है । कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज तो अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है पर इसे काबू करना और इससे बचाव संभव है। सबसे पहले विश्व कैंसर दिवस वर्ष 1993 में जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) के द्वारा मनाया गया था । वैसे कैंसर हो जाने पर इससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है पर नामुमकिन नहीं। मरीज़ अगर दृढ़ इच्छाशक्ति से इस बीमारी का सामना करे और सही समय पर इलाज मुहैया हो तो इलाज संभव हो जाता है। साथ ही हमेशा से माना जाता है कि उपचार से बेहतर है बचाव। इसी तरह कैंसर होने के बचे रहने में ज़्यादा समझदारी है। विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढ़ाएं और खुद तथा अपने सगे सबंधियों को तंबाकू, शराब , गुटका , धूम्रपान आदि से दूर रहने की सलाह दीजिए । इसके साथ साथ अपनी जीवनशैली को नियंत्रित रखिये एवं खानपान का विशेष ध्यान रखिये सदा स्वस्थ रहिए । आप स्वस्थ तो देश स्वस्थ ।

आज के दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम. ए. अय्यंगार जी ,भारत रत्न सम्मानित भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित भीमसेन जोशी जी , भारतीय नृत्य की ‘कथक’ शैली के आचार्य और लखनऊ के कालका – बिंदादीन घराने के एक मुख्य प्रतिनिधि बिरजू महाराज जी ,भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रह्मण्यम जी का जन्म हुआ था ।

आज के दिन भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ और भौतिक शास्त्री सत्येन्द्र नाथ बोस जी , प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक भगवान दादा का देहांत हुआ था ।


🚩जय श्री राम🚩

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

आज का सुविचार

मेरे “किरदार” में…यही तो “ख़राबी” है…..
ना “बनावट” है…ना “अदाकारी” है…..

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 4th FEBRUARY (THURSDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*