DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 26th JANUARY (TUESDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

26th January, 2021 (GPN):

DAILY HOROSCOPE IN ENGLISH AND HINDI (BY GPN):

Daily Horoscope for Aries
The day promotes informal friendly communication with the most diverse crowd. Official behavioral rituals may be loosened up a little – friendliness and humanity will make up for insufficient knowledge of rules and regulations. Early morning is perfect for active bold moves.

Daily Horoscope for Taurus
If you are born in April, the early morning hours will prove the most eventful and energetic time of the day. You can use this time to make changes to your home or to your family life. Your main stimulus will be your future and hope for the better.

Daily Horoscope for Gemini
Gemini’s mood promises to remain harmonious during January 26, 2021; so does Gemini’s physical conditions. This is not the day to be alone. Interact with your friends and people who think alike; get in touch with your relatives – both close and distant ones.

Daily Horoscope for Cancer
The day may be marked by an unusual emotional elevation. The start of the day will be the most critical for you. At this time you may make a hasty reckless move; for example, you may shower someone with your excessive generosity or invest your money or your soul into something/someone who hardly deserves it.

Daily Horoscope for Leo
The Lions’ partners and loved ones are quite the characters; they are, however, also very forgiving and generous. If you want to repay them in the same coin, show them respect or take advantage of their benevolence, don’t be in a rush to get all close and comfortable bright and early.

Daily Horoscope for Virgo
If you are scheduled for a medical procedure (especially, if it is unusual or risky), be prepared for the events to take off as early as morning. The chances for a successful risky medical procedure are quite high, but it may also consume much energy.

Daily Horoscope for Libra
January 26, 2021 is a perfect day for collective creativity, family leisure, corporate festivities or stage performance (premiere). If preparations for an upcoming event are labor-intensive and require high energy consumption, you should get down to it bright and early.

Daily Horoscope for Scorpio
Your home, family or native land is the epicenter of events for Scorpions. Atmosphere in these places may evoke a rather strong emotional response. If you were born in October, in the morning you may experience some unpleasant moments. You may have to fight for independence, right to have your own opinion and do your own things.

Daily Horoscope for Sagittarius
The Archers will feel absolutely comfortable with both people they know and in the company of absolute strangers. The only period of the day when confusion and strong disagreements are possible (up to militancy and threats) is the morning.

Daily Horoscope for Capricorn
The day emphasizes the importance of Capricorn’s personal resources, their growth and upgrade. You may receive a risky proposal early in the day to get involved into a financial, political or some other adventure.

Daily Horoscope for Aquarius
The day is exceptionally favorable since it creates wonderful conditions for tapping into your personal potential. However, the start of the day may prove associated with considerable risk, ardor and danger especially if you are January Aquarius.

Daily Horoscope for Pisces
Active work will be the most productive at the start of the day. There may be some experimenting at work or while undergoing medical treatment. You may be torn between your desire to offer someone altruistic help and your wish for open demonstration of your creative passion.

मेष- आज मन में नकारात्मक विचार हावी रह सकते हैं. गलत कार्यों के प्रति आकर्षण बढ़ा रहेगा. ऐसे में समझदारी दिखाएं और कोई ऑफिशियल निर्णय लेने से बचना होगा. कर्मचारियों के प्रति कार्य स्थल पर व्यवहार बहुत नरम और सौम्य रखें. अधीनस्थों का हौसला बढ़ाएं. अनावश्यक मुद्दों पर आक्रोशित होने से परहेज करें. कारोबारी पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहें. पार्टनरशिप में भी पारदर्शिता रखनी होगी. युवा वर्ग अपने मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ सकेंगे. ध्यान रखें आपका समय अनमोल है. नॉनवेज का सेवन करने वालों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. अपनों की कटु बातें आपको चोट पहुंचा सकती हैं, इसलिए सम व्यवहार करें.

वृष- आज के दिन कामकाज को लेकर फोकस और बढ़ाने की आवश्यकता है. नए प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है, लेकिन उसे पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को पुरानी कंपनियों में भी आवेदन करने से लाभ हो सकता है. टेलीकम्युनिकेशन के काम से जुड़े व्यापारियों को बहुत अच्छा मुनाफा होगा. फुटकर कारोबारियों को अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई स्कीम या छूट का ऑफर लाना लाभप्रद होगा. विद्यार्थियों का सबसे अधिक समय पढ़ाई में लगाए. हेल्थ को लेकर स्थितियां विपरीत दिख रही हैं. दिनचर्या के प्रति सतर्कता बरतें, परिवार या रिश्तेदारी में बिगड़े संबंध सुधारने लाभकारी रहेंगे.

मिथुन- आज अपनों का सम्मान करें और सभी पुराने संपर्कों को एक बार फिर सक्रिय करें. सामाजिक कार्यों में सफलता और यश की प्राप्ति होगी. योग्यता के बल पर निकट भविष्य में अच्छी सफलताएं अर्जित करेंगे. ऑफिशियल कार्य में मन नहीं लगने की परेशानी रह सकती है. मन उदास होगा, लेकिन हतोत्साहित न हों. किसी प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं तो अनायास की जल्दबाजी न दिखाएं. कारोबारियों को नए व्यवसाय में पूरी तरह सावधानी रखने की जरूरत है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. गर्दन से लेकर कमर तक दर्द की समस्या बढ़ सकती है. छोटे भाई-बहनों को सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.

कर्क- आज अपने कार्य बनाने के लिए शुरुआत में मेहनत करनी पड़ेगी. उसके बाद सभी कठिन काम भी आसानी से होते जाएंगे. ध्यान रखें किसी भी काम में गलती न हो, इसलिए आवश्यक कार्यों में जल्दबाजी न दिखाएं. धैर्य और लगन के साथ काम को समय के अंदर पूरा करने का प्रयास करें. आज दूसरे लोग आपकी कमियों का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं. अपने करीबियों के साथ गर्मजोशी बनाए रखें. कला जगत से जुड़े लोगों को अच्छे मौके मिलेंगे. प्रतिभा को निखारने के प्रयास करते रहें. हेल्थ को लेकर परिस्थितियां अनुकूल है. परिवार में विवाह योग्य व्यक्तियों के रिश्ते की बातें पक्की हो सकती है.

सिंह- आज दिमाग शांत और धैर्य से भरा रखना होगा. विरोधी नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सलाहकार को अपने आसपास ही रखें. उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क बनाए रखना फायदेमंद होगा. खुदरा कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिलता दिख रहा है. कार्यस्थल पर स्टाफ के छुट्टी पर जाने से थोड़ा काम का तनाव बढ़ सकता है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सफलता वाला है. समय का पूरा सदुपयोग करना होगा. हीमोग्लोबिन कम होने से सेहत खराब हो सकती है. हेल्थ को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतें. परिवार में चल रहा तनाव आज खत्म होगा. सभी के साथ प्यार और सम्मान से व्यवहार करें.

कन्या- आज सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. आपके कई रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य बनते हुए दिख रहे हैं. ऑफिस में पारिवारिक वातावरण मिलेगा. इसका असर आप के प्रदर्शन पर भी दिखेगा. अनाज के कारोबारियों को भी आर्थिक कार्य में जबरदस्त वृद्धि की संभावनाएं हैं. युवा वर्ग साहस और पराक्रम से ही सफल हो सकेंगे. विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या खासतौर पर पढ़ाई के घंटों को लेकर और अधिक सतर्कता दिखानी होगी. स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए दिनचर्या को व्यवस्थित करते हुए योग-व्यायाम आदि जरूरी उपाय नियमित रखें. घर में नियम और कानून का कठोरता से पालन करें, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

तुला- वर्तमान समय में आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. कार्यस्थल पर दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न ही करें तो बेहतर होगा. कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री से अच्छा मुनाफा होगा. स्टेशनरी या मेडिकल स्टोर चलाने वालों को लाभ के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. युवा वर्ग गुप्त बातें किसी से शेयर न करें. नुकसान उठाना पड़ सकता है. शरीर में कोई सिस्ट है तो सजग हो जाएं. अपनी तरफ से दबाव या दिनचर्या में कोई लापरवाही न बरतें. पारिवारिक वाद-विवाद पर कुछ समय के लिए खामोशी आवश्यक है, अनावश्यक में आकर कोई निर्णय न करें.

वृश्चिक- आज के दिन सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. उच्च पदों पर बैठे प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिसका निकट भविष्य में लाभ मिलेगा. व्यापारियों की दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक लाभ बेहतर होने से नए निवेश के बारे में प्लानिंग करें. बिजनेस बढ़ाने के लिए कारोबारियों को अब डिजिटल और सोशल मीडिया का सहारा लेने की जरूरत है. विज्ञापन के प्रचार और प्रोडक्ट के बेहतर प्रसार से मुनाफा होगा. विद्यार्थियों का काम में मन लगेगा. युवा भी नए प्रोजेक्ट में बेहतर कर सकेंगे. बिजली के करंट या धारदार चीजों को लेकर सजग रहें. छुट्टी मिली है तो घर के पेंडिंग कामकाज निपटाना सार्थक रहेगा.

धनु- आज के दिन मानसिक संतुलन बनाए रखना, आपके लिए बहुत आवश्यक होगा. किसी बड़ी रैली का भी हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. अपने व्यक्तित्व को उभारने के लिए कोई ट्रेनिंग या कोर्स का हिस्सा करना फायदेमंद होगा. कामकाज का भार कुछ परेशानी पैदा कर सकता है. फुटकर व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने की ओर फोकस करना होगा. युवाओं को कलात्मक कार्यों में रुचि दिखेगी. विद्यार्थी कठिन विषयों के दोहराव में जुटे रहें. पुराना लोन आदि खत्म होने की दिशा में सार्थक पहल हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं, मनपसंद खानपान से मन प्रसन्न रहेगा. धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, मन को शांति मिलेगी.

मकर- आज सभी का सम्मान करना आपके लिए सर्वोपरि होना चाहिए. खासतौर पर अपने से बड़े और ऑफिस में वरिष्ठ लोगों के लिए हमेशा सम्मानजनक संबोधन ही प्रयोग करें. लंबे समय से किए गए परिश्रम का परिणाम आपको प्रमोशन के तौर पर मिलता दिख रहा है. हार्डवेयर के व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा. छोटे उपभोक्ताओं की पसंद को भी ध्यान में रखें. पुराने ग्राहकों की अनदेखी किसी रूप में न होने पाए. दुर्घटना की आशंका है इसलिए सीढ़ियों या ऊंची जगह से उतरते समय संभल कर चलें. रोग-व्याधियों से मुक्त रहेंगे. पड़ोसियों के साथ वाद विवाद की आशंका है, बहस के दौरान संयमित और विनम्र रखना जरूरी है.

कुम्भ- आज दिन की शुरुआत पूरे गर्मजोशी से करना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर कामकाज में आपकी सकारात्मक ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है. इसका लाभ आपको मिलेगा. ऑनलाइन काम कर रहे लोग सजगता रखें और गलतियों की गुंजाइश अधिक रहने वाली है. अनाज के बड़े कारोबारियों को आज मंदी का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक कमाई बढ़ाने के लिए कुछ नए प्लान सोचने पड़ सकते हैं. युवा वर्ग को फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन ध्यान रखें किसी भी रूप में चोट न लगे. हेल्थ में अचानक गिरावट होने की आशंका है. परिवार के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा.

मीन- आज के दिन अपना विजन पूरी तरह स्पष्ट रखें. किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखते वक्त मन को भटकाव से बचाएं. सहयोगियों के साथ कार्य स्थल पर विवाद से बचें, ध्यान रखें इससे आप का प्रदर्शन प्रभावित होगा. कामकाज को लेकर ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता है. महामारी को देखते हुए जरूरी एहतियात का पालन करें. रेस्टोरेंट्स के कारोबारियों को मैनेजमेंट के साथ-साथ सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है. जांच के दौरान कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें और छोटों को भी सचेत करें. पिता या बड़े भाई को प्रमोशन मिलने की संभावनाएं बन रही हैं.

🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ⚜🕉⚜ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

🇮🇳आपको परिवार , मित्र , सगे – सम्बन्धी व सभी देशवासियों सहित भारत के 72 वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🇮🇳

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 26 जनवरी 2021
मंगलवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- पौष
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- त्रयोदशी-25:12 तक
🗒पश्चात्- चतुर्दशी
🌠नक्षत्र- आर्द्रा-27:11 तक
🌠पश्चात्- पुनर्वसु
💫करण- कौलव-12:54 तक
💫पश्चात्- तैतिल
✨योग- वैधृति-21:56 तक
✨पश्चात्- विश्कुम्भ
🌅सूर्योदय- 07:12
🌄सूर्यास्त- 17:55
🌙चन्द्रोदय- 15:33
🌛चन्द्रराशि- मिथुन-दिनरात
🌞सूर्यायण – उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 12:12 से 12:55
🤖राहुकाल- 15:14 से 16:34
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- उत्तर

✍विशेष👉

🔅आज मंगलवार को 👉 पौष सुदी त्रयोदशी 25:12 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , भौम प्रदोष व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 27:12 से , यमघण्ट योग सूर्योदय से 27:12 तक , वैधृति पुण्यम् , मुनिश्री धीर सागरजी महाराज समाधि ( पौष शुक्ल त्रयोदशी , जैन ) , भारतीय गणतन्त्र दिवस (72वाँ) , जम्मू और कश्मीर स्थापना दिवस , आस्ट्रेलिया दिवस , व अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस।
🔅कल बुधवार को 👉 पौष सुदी चतुर्दशी 25:18 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , ईशान व्रत – पूजन , विरुपाक्ष पूजन , विघ्नकारक भद्रा 25:18 से , सर्वदोषनाशक रवि योग 27:49 तक , राजयोग 27:48 से सूर्योदय तक , शुक्र मकर राशि में 27:49 पर , राहु ( वक्री ) रोहिणी नक्षत्र में 07:30 पर , भगवान अभिनन्दननाथ ज्ञान कल्याणक ( जैन , पौष शुक्ल चतुर्दशी ) , श्री कॉनराड संगमा जन्म दिवस , श्री आर. वेंकटरमन स्मृति दिवस व अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस ।

🎯आज की वाणी👉

🌹
गणेशं गोमतीं गङ्गां
गायत्रीं च वयं नुमः ।
गणतन्त्रस्य नः क्षेमं
दद्युरेते हि भारते।।
★(शशिपाल शर्मा ‘बालमित्र’)
भावार्थ👉
हम श्रीगणेश, गोमती, गंगा और गायत्री को प्रणाम करते हैं। ये सब मिलकर हमारे भारत को कुशल क्षेम प्रदान करें।
🌹

26 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1666 – फ्रांस ने इंग्लैड के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की।
1736 – पोलैंड के स्टैनिस्लाव प्रथम ने अपने सिंहासन का त्याग किया।
1748 – ब्रिटेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और सार्डिनिया ने फ्रांस विरोधी संधि पर हस्ताक्षर किये।
1788 – ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन का उपनिवेश बना।
1837 – मिशिगन को अमेरिका का 26वां प्रांत बनाया गया।
1841 – हांगकांग ब्रिटिश कब्जे में चला गया।
1845 – ब्रिटिश जनरल चार्ल्स गार्डन सूडान में मारे गये।
1930- ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया।
1931- ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ के दौरान ब्रिटिश सरकार से बातचीत के लिए महात्मा गांधी रिहा किये गए।
1931 – हंगरी और ऑस्ट्रिया ने ‘शांति संधि’ पर हस्ताक्षर किये।
1934 – जर्मनी और पौलैंड के बीच दस वर्षीय अनाक्रमण संधि हुई।
1950 – भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ और भारत का संविधान लागू हुआ।
1950 – स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और डा. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने।
1950 – उत्तर प्रदेश के सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ के शेरों को राष्ट्रीय प्रतीक की मान्यता मिली।
1950 – वर्ष 1937 में गठित भारतीय संघीय न्यायालय (‘फैडेरल कोर्ट ऑफ इंडिया’) का नाम सर्वोच्च न्यायालय (‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया’) कर दिया गया
1950 – भारत का युद्ध पोत एच.एम.आई.एस. दिल्ली आई.एन.एस. दिल्ली के रूप में बदल दिया गया।
1963 – मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण भारत सरकार ने 26 जनवरी को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया।
1972- युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में दिल्ली के इंडिया गेट पर ‘अमर जवान राष्ट्रीय स्मारक’ की स्थापना की गयी।
1981- पूर्वोत्तर भारत में हवाई यातायात सुगम बनाने को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवा वायुदूत प्रारम्भ हुई।
1982- पर्यटकों को विलासितापूर्ण रेल यात्रा का आनंद दिलाने के लिए भारतीय रेल ने पैलेस ऑन व्हील्स सेवा शुरू की।
1990 – रोमानिया के उपराष्ट्रपति डी. माजिलू ने इस्तीफ़ा दिया।
1991 – इराक ने अपने सात विमान ईरान भेजे।
1992 – मारीटानिया में विपक्ष के प्रदर्शंकारियों पर पुलिस की गोली से अनेक लोग घायल हुए।
1994 – रावलपिंडी (पाकिस्तान) में प्रथम महिला पुलिस थाने का उद्घाटन।
1999 – महिलाओं के यौन शोषण पर विश्व सम्मेलन का ढाका (बांग्लादेश) में आयोजन।
2000 – कोंकण रेलवे परियोजना पूर्ण हुई और प्रथम यात्री गाड़ी चलाई गयी।
2001- गुजरात के भुज में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप। इस भूकंप में लाखों लोग मारे गए थे।
2002 – भारत के 53वें गणतंत्र दिवस पर अग्नि-2 मिसाइल आकर्षण का केंद्र रही।
2003 – ईरान के राष्ट्रपति ‘सैयद मोहम्म्द खातमी’ गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।
2004 – ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने माइक्रोसाफ़्ट अध्यक्ष बिल गेट्स को ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान करने की घोषणा की।
2005 – गणतंत्र दिवस के मौक़े पर मणिपुर व असम में बम फटे पर कोई हताहत नहीं हुआ।
2008 – 59वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने परेड की सलामी ली।
2008 – एन.आर. नारायणमूर्ति को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑवर’ से सम्मानित किया गया।
2008 – ब्रिटेन की एक अदालत ने श्रीलंका के उग्रवादी संगठन लिट्टे के नेता मुरीधरन को नौ महीने की क़ैद की सज़ा सुनाई।
2010 – भारत ने मीरपुर में बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतते हुए सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया।
2010 – भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पद्म पुरस्कार पाने वाले 130 व्यक्तियों के नामों की घोषणा की। इनमें रंगमंच जगत् की किंवदंति इब्राहिम-अल-क़ाज़ी और जोहरा सहगल, मशहूर अदाकार रेखा और आमिर ख़ान, ऑस्कर विजेता ए आर रहमान और रसूल पोकुटटी, फार्मूला़ रेसर नारायण कार्तिकेयन, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर शामिल हैं।
2014 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक पर्यटक नाव के डूबने से 21 लोग मारे गये।
2019 – असम राइफल्‍स ने नया इतिहास रचते हुए परेड में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया , राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लांसनायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्‍मानित किया।
2019 – नेपाल के युवा क्रिकेटर रोहित पाउडेल ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड, बने सबसे युवा हाफ सेंचुरियन।
2019 – ‘नारी शक्ति’ बना ऑक्सफर्ड का हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर।
2019 – हरियाणा के हिसार में स्वाइन फ्लू से 11 लोगों की मौत, 12 और रोगियों की रिपोर्ट पॉजीटिव, 170 पहुंचा आंकड़ा , करनाल और यमुनानगर में भी कुल तीन की मौत।
2020 – भारत सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन शुरू की।
चीन में मृतकों की संख्या 56 हुई व श्रीलंका ने चीन से छात्रों समेत अपने देश के सभी लोगों को वापस लाने का निर्देश दिया ।
2020 – 71वें गणतंत्र दिवस पर सेना की सिग्नल कोर की कैप्टन तान्या शेरगिल पुरुष सैन्य टुकड़ियों का नेतृत्व करने वाली महिला अफसर बनी।

26 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉

1906 – सत्यवती देवी – साम्यवादी महिला एवं स्वतंत्रता सेनानी थीं।
1915 – रानी गाइदिनल्यू – भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी।
1923 – देवनाथ पाण्डेय ‘रसाल’ – प्रसिद्ध कवि।
1933 – अनिल गाँगुली – हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक थे।
1967 – प्रदीप सोमासुंदरन, भारतीय पार्श्वगायक।

26 जनवरी को हुए निधन👉

1556 – मुग़ल सम्राट हमायुँ की मृत्यु।
1823 – एडवर्ड जेनर – प्रसिद्ध कायचिकित्सक।
1954 – मानवेन्द्र नाथ राय – वर्तमान शताब्दी के भारतीय दार्शनिकों में क्रान्तिकारी विचारक तथा मानवतावाद के प्रबल समर्थक।
1968 – माधव श्रीहरि अणे – भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।
2005 – प्रख्यात इतिहासकार विलियम दाएकिन का निधन।
2012 – एम० ओ० एच० फारूक मारीकर – केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी के तीन बार के मुख्यमंत्री थे। वह भारत के किसी भी राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री थे।
2012 – करतार सिंह दुग्गल – पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में लिखने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारक थे।
2015 – आर. के. लक्ष्मण मशहूर कार्टूनिस्ट।
2020 – अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन व उनकी बेटी की कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत।

26 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 भारतीय गणतन्त्र दिवस (72वाँ) ।
🔅 मुनिश्री धीर सागरजी महाराज समाधि ( पौष शुक्ल त्रयोदशी , जैन )।
🔅 जम्मू और कश्मीर स्थापना दिवस ।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

🙏🏻प्रणाम भारत वंदे मातरम🙏🏻
आज अरुणोदय काल मे पूर्व की दिशा से भगवान शिव के दिन त्रयोदशी तिथि आद्रा नक्षत्र में दिवाकर का उदय होते ही देश भक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्‍नेह के साथ गौरवशाली संप्रभुताशाली लोक‍तांत्रिक भारतीय गणतंत्र के 72वें गौरवपूर्ण दिवस की अनुभूति के साथ आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज़ादी के संघर्ष में अपने जीवन बलिदान देने वाले सभी महान शपूतों को नमन ।
आज के दिन बिस्मिल अजीमाबादी की ये लाइन बहुत कुछ व्यां कर जाती है ….
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

आज 72वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में कोरोना काल के कारण किसी को भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नही किया गया है । राजपथ पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान के बाद भारत के गौरवशाली विराट भव्य रूप का राजपथ पर प्रदर्शन होगा ।

आज ही के महान दिन 1929 को ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया था । भारत के स्वर्णिम इतिहास में आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है , आज के ही दिन भारत एक गणतांत्रिक देश बना , इसका सविधान लागू हुआ , भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ राजेंद्र प्रसाद ने योग्यान दिया , अशोक स्तंभ के शेरों को राष्ट्रीय प्रतीक की मान्यता मिली , सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का उदय हुआ , मोर राष्ट्रीय पक्षी घोषित हुआ , दिल्ली के इंडिया गेट पर ‘अमर जवान राष्ट्रीय स्मारक’ की स्थापना की गयी थी ।

दिल्ली के राजपथ पर आज देश की सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता और सैन्य ताकत की झलक के साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत को चरितार्थ करता न्यू इंडिया की श्रेष्ठता की शक्ति इसकी भौगोलिक और सामाजिक विविधता का समागम का दर्शन होगा ।
राजपथ पर इस बार बहुत कुछ पहली बार होगा ।
यह पहला मौका है जब बांग्लादेश के जवान परेड में भाग लेंगे । कोरोना काल में हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह की परेड एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। इस परेड में पहली बार बांग्लादेश के जवान भी राजपथ पर मार्च करते नजर आएंगे। 26 जनवरी को बांग्लादेश के सशस्त्र बल के 122 जवान अपने भारतीय समकक्षों के साथ राजपथ पर मार्च करेंगे। बांग्लादेश के जवान न केवल पहली बार भारत के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने पर गर्व महसूस करेंगे, बल्कि इसके जरिए वे भारत के उन जवानों के प्रति आभार भी व्यक्त कर रहे होंगे, जिन्होंने बांग्लादेश की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
कोरोना से जूझते पूरे विश्व के लिए नई उम्मीद बनी स्वदेशी वैक्सीन की चमक भी राजपथ पर दिखेगी। इसके जरिये पूरे विश्व को स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत के मंत्र से चमत्कृत किया जाएगा। झांकियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत को लेकर उनकी दूरदर्शिता की पूरी झलक मिलेगी। इसके साथ वायुसेना में शामिल लड़ाकू फाइटर राफेल आकर्षण का केंद्र होगा। राफेल के अलावा सुखोई, मिग, मिराज और स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस आदि भी पराक्रम की झलक पेश करेंगे। तीनों सेनाओं के साथ अर्धसैनिक बलों के 18 दस्ते सलामी मार्च में हिस्सा लेंगे।
राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में भारत की सांस्‍कृतिक आध्यत्मिक झलक दिखती है तथा इसके साथ स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का भव्य स्वरूप का दर्शन होगा । इस बार उत्तरप्रदेश की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षित करेगी जिसमे राजपथ पर अयोध्या की धरोहर, भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति, दीपोत्सव की झलक और पौराणिक ग्रंथ रामायण का प्रदर्शन होंगा तो उत्तराखंड की झांकी ‘केदारखंड’ के साथ द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम और हिमालय की मनोरम छटा भी देखने को मिलेगी। वही गुजरात की झांकी में सूर्य मंदिर तो तमिलनाडु की झांकी मर शोर मंदिर , पंजाब की झांकी में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश वर्ष का दर्शन होगा । आयुष मत्रालय के तरफ से ओजो भारत, तेजो भारत का स्वरूप पेश होंगा , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय न्यू इंडिया का दर्पण पेश करेगा । बायोटेक्नोलाजी विभाग की झांकी में वैक्सीन की प्रतिकृति लोगों में उत्साह का संचार करेगी।
राजपथ पर इस बार देश की धार्मिक संस्कृति की झलक के साथ शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई देगा । 2017 के बाद एक बार फिर एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के ब्लेक कमांडो राजपथ पर अपना दमखम दिखएंगे । इसके साथ ब्रह्मोस मिसाइल हो या फिर दुश्मन के कम्युनिकेशन-सिस्टम को जाम करने वाली समविजय इलेक्ट्रोनिक-वॉरफेयर सिस्टम, टी-90 टैंक और इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल, आईसीवी-सारथ
टी-72 ब्रिज लेयिंग टैंक ,पिनाका मल्टीलॉन्च रॉकेट सिस्टम के साथ थलसेना के मार्चिंग दस्ते में जाट रेजीमेंट, गढ़वाल राईफल्स, महार रेजीमेंट, जम्मू-कश्मीर राईफल्स (जैकरिफ), इंजीनियर्स कोर और मद्रास रेजीमेंट की टेरिटोरियल आर्मी की टुकड़ियां दिखाई पड़ेंगी । सर्जिकल स्‍ट्राइक वाली स्‍पेशल कमांडों फोर्स, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमले को झेलने वाले विशेष शूट पहने दस्ता , लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर ध्रुव को दुनिया देखेगी । इस साल कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बरक़रार रखने के लिए मोटरसाइकिल स्टंट शामिल नहीं किया गया है जबकि पहली बार परेड में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख़ की झांकी शामिल होगी ।

गणतंत्र दिवस पर राजपथ का परेड ना केवल देशवासियों में सेना और सैनिकों के प्रति भरोसा जताती है कि देश की आन-बान-शान पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी, बल्कि दुश्मनों के लिए भी यह संदेश है कि अगर भारत से टकराने की हिमाकत की तो उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा ।

आज राजपथ पर देश के चार प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें अयोध्या का श्रीराम मंदिर, उत्तराखंड का केदारनाथ मंदिर, दिल्ली का गौरीशंकर मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा, बेपिस्ट सेंट्रल चर्च और दिगंबर लाल जैन मंदिर के जरिये गंगा-जमुनी तहजीब पेश की जाएगी।

हम जिस न्यू इंडिया की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, वहां यही आकांक्षाएं, यही सपने हमें पूरे करने हैं। भारत का कोई भी व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र पीछे ना रह जाए, ये हमें सुनिश्चित करना है। गणतंत्र दिवस की परेड के पीछे भी यही ध्येय है … प्रधानमंत्री जी की इस सोच के साथ आप सभी मित्रों को आज के दिन की ढेरों शुभकामनाएं ।

ईधर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज होने वाले गणतंत्र दिवस पर सुबह नौ बजे राज्यपाल महामहिम श्री फागु चौहान जी झंडा फहराएंगे। एनसीसी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की 17 टुकड़ियों परेड में भाग लेंगी। परेड में जो कंपनियां भाग लेंगी, उसमें सशस्त्र सैन्य बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसटीएफ, बीएमपी-1, बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड शहरी, एनसीसी, आर्मी, एनसीसी, एयरफोर्स, एनसीसी नेवी, श्वान दस्ता, फायरब्रिगेड शामिल है। परेड का नेतृत्व मेजर साहिल मसंद करेंगे।

आप सभी का दिन शुभ मंगलमय हो ।
🚩जय श्री राम🚩

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 26th JANUARY (TUESDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*