DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 24th JANUARY (SUNDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

24th January, 2021 (GPN):

DAILY HOROSCOPE IN ENGLISH AND HINDI (BY GPN):

Aries
The sky demands Aries to define its intentions. Events and affairs connected with profession, career and goal achievement are moving to the front row. It is quite possible that your parents or relatives will set a practical goal for you.

Taurus
There may be some short-lived confusion and misunderstanding in Taurus’ everyday communication with its colleagues, co-workers or service personnel. At the beginning of the day you should not be seeking emotional compassion from others or insist on them doing you a favour.

Gemini
Practical issues as well as family and household chores may somewhat tarnish your party, vacation, enjoyable communication with your loved one or disturb your creative freedom. Your professional or financial responsibilities may also contribute into upsetting your tranquility.

Cancer
Cancer’s sense of duty may become particularly acute towards its parents, spouse and household members. Today’s atmosphere promotes clarity; so, if you are not exactly sure what your duty or responsibility is, they’ll quickly explain it to you.

Leo
Leo will have to choose between enjoyable easy activities and urgent work. If you plan your activities property early on, you will be sure to exit this kerfuffle with the least of losses and disappointments. In professional field not all issues will be possible to solve peacefully and cooperatively.

Virgo
January 24, 2021 is a successful day when you will be able to strengthen your physical or spiritual balance. If you have vacation in mind, you should be prepared to be frugal. By taking more money than necessary with you, you may end up giving in to the temptation of spending it on whims.

Libra
Your personal preferences are not agreeing with your family’s habits and needs. Someone will have to yield and it is quite possible that it’ll be you who will be yielded to. Aesthetic, domestic, financial and everyday disagreements are most likely in the first half of the day, but their shadow may cover your relations with your close ones all day long.

Scorpio
The Scorpions may have to face a necessity to make a choice among their closes ones. Difference between business people (assistants, colleagues, professionals) and those who you enjoy being around and who you can entrust your secret will be obvious to you.

Sagittarius
You should follow a strict plan when managing resources at hand. If you don’t have a plan, you will have to make one or at least set the parameters in place. If you fail to do so, the funds entrusted to you will slowly be spent on goals, ideas and whims of your partners, friends and acquaintances.

Capricorn
When making a choice between wants and needs, Capricorn will most likely choose the latter. On January 24, 2021 your personal innate sense of duty will become more acute and it may not necessarily jive with the notion of proper behavior that they are trying to push onto you.

Aquarius
Aquarius may render hiding something from its family or colleagues a necessity. Perhaps, you would not want to reveal your health conditions or your doctor’s name; you may feel like keeping your personal life to yourself. You may also decide against informing your best friends about your plans for the future.

Pisces
Pisces may fail in its attempts to get a clear sound picture of its distant future. Necessity to maintain cooperation with others, account for different opinions and adhere to requirements of law will make you abandon a rigid one-sided plan.

🕉 *24 जनवरी 2021🕉️ *एकादशी, शुक्ल पक्ष*🕉️ *पौष*
🔱तिथि एकादशी 22:57:22🔱पक्ष शुक्ल🔱नक्षत्र रोहिणी 23:59:47🔱योग ब्रह्म 22:27:20🔱करण वणिज 10:00:23🔱करण विष्टि भद्र 22:57:22🔱वार रविवार
🕉️ *माह* 🔱(अमावस्यांत) पौष🔱(पूर्णिमांत) पौष🔱चन्द्र राशि    वृषभ🔱सूर्य राशि    मकर🔱रितु शिशिर🔱आयन उत्तरायण🔱संवत्सर शार्वरी🔱संवत्सर (उत्तर) प्रमादी🔱विक्रम संवत 2077 🔱विक्रम संवत (कर्तक) 2077 🔱शाका संवत 1942 🔱सौर प्रविष्टे 11, माघ🔱सूर्योदय 07:16:54🔱सूर्यास्त 18:01:19🔱दिन काल 10:44:24🔱रात्री काल 13:15:15🔱चंद्रोदय 14:09:05🔱चंद्रास्त 28:13:50🔱सूर्योदय लग्न मकर 10°8′ , 280°8’🔱सूर्य नक्षत्र श्रवण🔱चन्द्र नक्षत्र रोहिणी
🕉️ *पद, चरण*🔱2 वा रोहिणी 10:49:21🔱3 वी रोहिणी 17:25:34🔱4 वु रोहिणी 23:59:47🔱1 वे मृगशीर्षा 30:31:52
🕉️ *मुहूर्त*🔱राहू काल 16:41 – 18:01 अशुभ🔱यम घंटा 12:39 – 13:59 अशुभ🔱गुली काल 15:20 – 16:41🔱अभिजित 12:18 -13:01 शुभ🔱दूर मुहूर्त 16:35 – 17:18 अशुभ
🕉️ *चोघडिया, दिन*🔱चर 07:17 – 08:38 शुभ🔱लाभ 08:38 – 09:58 शुभ🔱अमृत 09:58 – 11:18 शुभ🔱काल 11:18 – 12:39 अशुभ🔱शुभ 12:39 – 13:59 शुभ🔱रोग 13:59 – 15:19 अशुभ🔱उद्वेग 15:19 – 16:39 अशुभ🔱चर 16:39 – 17:59 शुभ
🕉️ *चोघडिया, रात*🔱रोग 17:59 – 19:39 अशुभ🔱काल 19:39 – 21:19 अशुभ🔱लाभ 21:19 – 22:59 शुभ🔱उद्वेग 22:59 – 24:38 अशुभ🔱शुभ 24:38 – 26:18 शुभ🔱अमृत 26:18 – 27:58 शुभ🔱चर 27:58 – 29:38 शुभ🔱रोग 29:38 – 31:17 अशुभ
🕉 *24 जनवरी आज का राशि फल*🕉   
🐏 *मेष (Aries)*:  आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। किसी भी बात से आपका मन दुखी हो सकता है और आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विद्योपार्जन करनेवालों के लिए दिन मध्यम फलदायी है।🐂 *वृषभ (Tauras):* आज आपकी चिंता कम होगी और उत्साह बढेगा। मन प्रफुल्लित रहेगा। आज आप अधिक संवेदनशीलता और भावुकता का अनुभव करेंगे। साहित्य लेखन में किसी रचना का सृजन करेंगे। आज आपको रुचिपूर्ण भोजन मिल सकता है।👭 *मिथुन (Gemini)*: आज आपका दिन मिश्र फलदायी रहेगा, आज आप थकान, व्यग्रता एवं प्रसन्नता का मिलाजुला अनुभव करेंगे। निर्धारित कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। धनोपार्जन की योजना पहले नष्ट होता हुआ और बाद में पूर्ण होता हुआ प्रतीत होगा।🦀 *कर्क (Cancer)*: आज आपका दिन हर प्रकार से आनंदित रहेगा, तन और मन दोनों दृष्टि से आप स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। परिवारजन, स्नेहीजन एवं मित्रो से सुख और आनंद की प्राप्ति होगी। उनकी ओर से उपहार मिलेगा। प्रवास एवं खान-पान का सुंदर आयोजन करेंगे।🦁 *सिंह (Leo):* आज आपको अपनी संवेदनशीलता पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं। आरोग्य से सम्बंधित विषय में आप चिंतित रहेंगे। चिंता के कारण शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यर्थ के वाद विवाद को टालें। कोर्ट कचहरी के कामों को संभालकर कीजिएगा।👧🏻 *कन्या (Virgo):* आपका आज का दिन लाभदायी रहेगा, विविध क्षेत्रों से यश, कीर्ति तथा लाभ प्राप्त होगा। धनप्राप्ति के लिए आज का दिन शुभ है। विशेषकर स्त्री मित्रों से लाभ होने के संकेत हैं। प्रियजनों के साथ मिलन आनंददायी रहेगा। व्यापार में आय की वृद्धि होने की संभावना है।⚖ *तुला (Libra):* आज का दिन शुभफलदायी रहेगा। आपके घर तथा कार्यालय में सानुकूल वातावरण रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के अवसर उपस्थित होंगे। पारिवारिक जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। गृहस्थजीवन में माधुर्य छाया रहेगा। उच्च पदाधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा। माता से लाभ होगा।🦂 *वृश्चिक (Scorpio)*: आज आप शारीरिक थकान, आलस्य और मानसिक चिंता की अनुभूति करेंगे, व्यवसाय में बाधा खड़ी होगी। संतान से मतभेद रहेगा। उनके स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। आज प्रतिस्पर्धियों से वाद-विवाद न करें। अनावश्यक खर्च बढ़ेगा। ऊपरी अधिकारीयों का वर्तन नकारात्मक रहेगा।🏹 *धनु (Sagittarius):* आज के दिन आपको अत्यंत सावधानीपूर्वक रहने की आवश्यकता हैं। आज कोई भी नए काम एवं व्याधियों के उपचार का प्रारंभ न करें। अत्यंत संवेदनशीलता के कारण आपकी मानसिक स्थिति व्याकुल रहेगी। वाणी एवं वर्तन में संयम रखें।🐊 *मकर (Capricorn):* विविध कारणों से आपके व्यापार का विस्तृतीकरण होगा और उसमें वृद्धि आएगी। दलाली, कमिशन, ब्याज से आय बढेगी, धन लाभ का प्रबल योग है। संतान के अभ्यास के विषय में चिंतित रहेंगे। कार्यों में सफलता मिलेगी। विचारो में कुछ दुविधा और अस्थिरता रहेगी।⚱ *कुंभ (Aquarius)*: कार्य की सफलता के लिए आज शुभ दिन है, आज किये गए कार्यों की वजह से आप यशस्वी बनेंगे तथा आप की कीर्ति में वृद्घि होगी। परिवारजनों के साथ वक्त अच्छा गुजरेगा। घर का वातावरण अच्छा रहेगा। तन-मन से प्रफुल्लित रहेंगे।🧜‍♀ *मीन (Pisces):* आज आप काल्पनिक दुनिया में विचरण करेंगे, विद्योपार्जन करनेवाले अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रणय के लिए अच्छा दिन है। पानी से आज संभलिएगा। स्वभाव में संयम रखें।

🙏प्रणाम भारत🙏
आज विक्रम संवत 2077 , पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रोहिणी नक्षत्र ब्रह्म योग दिन रविवार 24 जनवरी पौष पुत्रदा एकादशी व्रत है साथ मे राष्ट्रीय बालिका दिवस और जननायक कर्पूरी ठाकुरजी की जयंती है , इसके साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है , आज के ही दिन 1950 में #जनगणमन को राष्ट्रीय गान के रूप में स्वीकार किया गया था । आज उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस है आज के ही दिन 1950 में यूनाइटेड प्रोविंस से उत्तरप्रदेश बना था । आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

जन-गण-मन को आज के ही दिन 24 जनवरी 1950 भारत के राष्ट्रगान का दर्जा दिया गया था।
27 दिसंबर 1911 को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोलकाता (तब कलकत्ता) सभा में गाया गया था, उस समय बंगाल के बाहर के लोग इसे नहीं जानते थे । संविधान सभा ने जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया । हालांकि इसे साल 1905 में बंगाली में लिखा गया था।

राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीति के पुरोधा जननायक को नमन ……….
आम जन में लोकप्रियता की परकाष्ठा के कारण जन-नायक की उपाधि से अलंकृति कर्पूरी ठाकुर को आज उनकी जयंती पर सादर नमन ।
जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र के रूप अपने आप को स्थापित किये थे । जननायक की उपाधी उन्हें राजनीतिक मूल्य, निष्ठा, ईमानदारी एवं सैद्धांतिक प्रतिबद्धता की परकाष्ठा , सादगी भरा जीवन, कमजोर तबकों के लिए चिंता और उसूल पर आधारित राजनीतिक ईमानदारी की वजह से मिली थी । एक गरीब परिवार में जन्म लेकर संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए अपनी मूल्यों और आदर्शो की नई कीर्तिमान बना कर दो बार मुख्यमंत्री की कुरसी तक की राजनीतिक यात्रा एक मिल का पत्थर है जो अनुकरणीय है ।

राजनीतिक सफर

वर्ष 1952 में पहली बार वह बिहार विधान सभा के सदस्य बने ।
1988 तक मृत्युर्पयत बिहार विधानसभा के सदस्य रहे ।
1977 में कुछ दिनों के लिए सांसद भी रहे।
दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे , पहली बार दिसंबर,1970 से जून,1971 तक ।
दूसरी बार दिसंबर,1977 से अप्रैल,1979 तक ।
1967 में बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे ।

जन्म – 24 जनवरी, 1921
निधन – 17 फरवरी, 1988

आज हम तीसरा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मना रहे हैं। शिक्षा जीवन की कायापलट कर देती है। जैसा कि संयुक्त राष्ट्र की शांति दूत मलाला यूसुफजई ने एक बार कहा था: ‘एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और एक कलम दुनिया बदल देते हैं।’ नेल्सन मंडेला ने शिक्षा को ‘शक्तिशाली हथियार’ कहा था ‘जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।‘
सँयुक्त राष्ट्र संघ की सामान्य सभा के 73वें अधिवेशन में कार्यसूची मद 21 में 03 दिसंबर 2018 को यह संकल्प लिया कि 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाएगा।
शिक्षा का अर्थ है सीखना और सीखने की वह क्रिया जो किसी व्यक्ति विशेष के विचार, अंतर्निहित क्षमता तथा व्यक्तित्व को विकसित करने में सहायक है।

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है । देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत 2009 से की गई। सरकार ने इसके लिए 24 जनवरी का दिन चुना क्योंकि यही वह दिन था जब 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

आज लोक प्रशासन ’का एक दुर्लभ उदाहरण स्थापित करते हुए, उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार की एक किशोर लड़की को एक दिन के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने की अनुमति दी है। शिरती गोस्वामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस को चिह्नित करने के लिए राज्य की कमान संभालेंगी। हरिद्वार जिले के दौलतपुर गाँव की निवासी सृष्टि गोस्वामी वर्तमान में उत्तराखंड की बाल विधान सभा की मुख्यमंत्री का पद संभालती हैं। गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी कृषि 7 वीं सेमेस्टर की छात्रा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। मई 2018 में, वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं।

आज के दिन 1966 में एयर इंडिया का बोइंग आल्पस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 114 लोग मारे गये थे । उस दुर्घटना में भारत के भौतिक वैज्ञानिक एवं देश के परमाणु कार्य्रकम के जनक डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा का निधन हुआ।
आज ही के दिन 2011 में भारत रत्न सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी जी का निधन हुआ था ।

दो महीने बाद एक बार फिर आज भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की 9वें दौर की वार्ता होनी है, यह भारत में चुशूल सेक्टर के सामने मोल्डो में आयोजित की गई है । भारत और चीन के बीच अब तक 8 बार सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन मामला जहां का तहां है. दोनों देशों के बीच आठवें दौर की सैन्य वार्ता पिछले वर्ष 6 नवंबर को हुई थी ।

आज मैं सारण की यात्रा पर हुँ , आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकानाओ के साथ रविवार का दिन मंगलमय हो।

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 24th JANUARY (SUNDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*