DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 6th JANUARY 2021 (WEDNESDAY)

#DAILY HOROSCOPE AND ASTROLOGY GPN

DAILY HOROSCOPE and ASTROLOGY IN ENGLISH AND HINDI 6 January, 2021 (BY GPN):

Aries : Make the most of a great opportunity even if it means you have to bluff your way through a meeting. Sometimes it pays to pretend to be what you’re not. This is your chance to gain experience you need to take you to the place you most want to be. A little white lie won’t harm anyone.

Taurus : A new relationship will heal emotional scars from the past. You’ve been through some tough times but you have helped many people along the way. The Universe is about to reward you with gifts that bring spiritual contentment. You will gain much through your friendships and these are the kind of rewards that money can’t buy.

Gemini : Take a deep breath and try not to take things personally. Persevere if you are trying to better your position or working conditions. Don’t give up if chasing up a bureaucratic matter. Set out your strategy to tackle problems one by one. Avoid knee jerk reactions especially when driving.

Cancer : Jobs you are expected to tackle need more than one person. A motivation program will make it easier for you to round up the support you need for a difficult task. A rewards scheme boosts productivity and increases efficiency. You might wonder why you hadn’t considered such a method earlier.

Leo : A medical check-up may involve your own health or the health of a dependent. You’ve been losing sleep due to some heavy obligations and feeling stressed out. A build-up of fatigue means you need more relaxation yet you have too much to do to be able to rest. You need to sort out your priorities.

Virgo : As far as joint projects or putting in some job overtime are concerned you may as well play it by ear. No one seems able to give you a definite answer. You prefer to know where you stand but trying to force plans through could ultimately work against you.

Libra : New discoveries result in you looking at your life and relationships from a different perspective. Conversations and interactions inspire you to put ideas that are experimental into action. A situation looks like it is failing but you are determined to make it work and you probably will.

Scorpio : Whatever form it takes, be sure to take advantage of some luck. It may be an important relationship opportunity or it could be a chance to climb up a few rungs on the professional ladder. You have more options than you were previously aware of and slowly but surely you will accomplish all your goals.

Sagittarius : Be patient. The person who is annoying you has no idea how irritating they are being. Yes, it’s frustrating to have to keep stopping what you’re doing to answer their questions but you have the makings of being a great mentor. Plus, that’s the only way they’re going to learn.

Capricorn : You might benefit directly or indirectly through a financial arrangement. There may also be some gain through the assets or expertise of others. Someone is willing to put their money where their mouth is. It’s a pleasure to work with people who stand by their promises.

Aquarius : You’re faced with a number of possibilities but it won’t take long before you decide what you want to do. A partner is not as certain. What annoys you most is their indecisiveness and the possibility that this is going to hold you back. You could be right.

Pisces : A friend will try to keep you guessing about a joint venture or group activity. You aren’t in the mood for playing games. If someone refuses to give you the information you need, direct your attention elsewhere. Keep calm and use your head to overcome minor stumbling blocks.

मेष- आज समाज सेवा करने का मौका मिले तो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. कार्यस्थल पर आपके द्वारा दिए गए सुझाव को उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों की ओर से महत्व मिलने के साथ सराहना भी मिलेगी. करियर में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. मन में भटकाव रहेगा तो वह भविष्य के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है, लेकिन सोच समझकर पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ निकलें. इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वालों को अच्छी बिक्री का मौका मिलेगा. हाइपर एसिडिटी से बचने के लिए, खानपान संतुलित रखें. पारिवारिक रिश्तों में स्वार्थी रवैया रखना नुकसानदेह हो सकता है.

वृष- आज के दिन किन्ही कारणों से मन व्यथित रहेगा और अकेलापन महसूस हो सकता है. काम का बोझ खुद से थोड़ा घटाने की जरूरत है. मन हल्का करने के लिए कॉमेडी मूवी या संगीत सुने. फैशन से जुड़े लोगों को कामकाज के लिए बहुत अच्छे मौके मिलने की संभावना है. विवादित मामलों में थोड़ी सजगता बरतें. युवा वर्ग को तैश में आकर किसी विवादित मामलों में नहीं पड़ना चाहिए. कारोबारियों को ग्राहकों की पसंद के मुताबिक ही सामान और गुणवत्ता का स्तर बनाकर रखना होगा. सेहत को लेकर पैरों के दर्द से परेशानी रहेगी. परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ रात का भोजन करना चाहिए.

मिथुन- आज का दिन कामकाज की अधिकता के चलते व्यस्त रहेगा. परिश्रम के साथ हर काम को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरे उत्साह के साथ उठाए. सरकारी कामकाज पेंडिंग है तो उसे भी समय रहते पूरा कर लें. नए संपर्कों के साथ घनिष्ठता बनाए रखें, उनके माध्यम से भविष्य में लाभ मिलने वाले हैं. कपड़ों का व्यापार करने वालों को नए सामानों का डिस्प्ले करने की व्यवस्था अच्छे तरीके से करनी चाहिए. विद्यार्थियों के लिए दिन लगभग सामान्य रहेगा. थायराइड के मरीजों को सजगता रखनी होगी. अनिद्रा बीमारियों को न्यौता दे सकती है, इसलिए दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. पुराने मित्रों से मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी.

कर्क- आज प्रतिभा का प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी. आपका बहिर्मुखी स्वभाव लाभ देगा. ऑफिस में मिले टारगेट को पूरा करने में पूरा ध्यान लगाएं. अपनी तरफ से कोई भी गलती की गुंजाइश न रखें. व्यापार के लिए अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. महामारी को देखते हुए सजगता बरतें. उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को समय के साथ आ रहे व्यवधान से छुटकारा मिलेगा. हेल्थ में पुराने रोगों से परेशान लोगों को आराम मिलता नजर आ रहा है. दवाएं और दिनचर्या को लेकर सजगता बनाए रखना लाभदायक होगा. मन में कोई छिपी बात परेशान कर रही है तो मित्रों से उसे साझा कर सकते हैं.

सिंह- आज अगर विपरीत परिस्थितियां दिख रही हैं तो अपना विश्वास और विवेक डगमगाने न दें, खुद पर भरोसा रखें और मजबूती के साथ परिस्थितियों का सामना करें. मार्केटिंग और फाइनेंस से जुड़े लोग अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे. ग्रहों की दशा इनके लिए लाभप्रद दिख रही है. बर्तन का कारोबार करने वालों के निराशा हाथ लग सकती है. युवा और विद्यार्थी मौज मस्ती में कीमती समय खो सकते हैं. काम के बोझ के चलते थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. खुद को तरोताजा रखने के लिए मनपसंद कार्य करें. आर्थिक मामलों में कहीं परेशानी आ रही है तो दोस्त और पड़ोसी सहायक बनकर उभरेंगे.

कन्या- आज लेनदेन के हिसाब किताब में गलती भारी पड़ सकती है. नए कोर्स और एडमिशन के लिए दिन शुभ है. अब स्वयं को अपडेट करते चलें. सहकर्मियों से कार्यस्थल पर बेवजह की नोकझोंक की आशंका है. लोहें का कारोबार करने वालों के लिए नई डील करते वक्त सतर्क रहना जरूरी है. अभिभावकों को बच्चों के विवाद से दूर रहना होगा अन्यथा समय और सम्मान दोनों को नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सर्वाइकल के मरीज योग और एक्सरसाइज को दिनचर्या में अवश्य शामिल करें. परिवार के साथ अपने गुरु की आराधना करें, जिनके गुरु नहीं है वे हनुमान जी की उपासना कर सकते हैं.

तुला- आज के दिन आलस्य रूपी नकारात्मकता आपके काम बिगाड़ सकती है, इससे खुद को दूर रखें. कोई भी महत्वपूर्ण शुरू करने से पहले अच्छी तरह रणनीति बनाकर प्रयास करना चाहिए. इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े लोगों को की गई मेहनत का फल सकारात्मक मिलेगा. व्यापार बढ़ाने के लिए कारोबारियों को अब ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने की जरूरत है. युवा वर्ग सोशल मीडिया पर अपना समय व्यर्थ में व्यतीत करने से बचें. विद्यार्थी आने वाली परीक्षाओं के लिए अपने परिश्रम को बढ़ाएं. पारिवारिक जिम्मेदारियों में लापरवाही फिलहाल आपके लिए ठीक नहीं होगी. विवाह को लेकर बातचीत चल रही है तो रिश्ता जल्द पक्का हो सकता है.

वृश्चिक- आज का दिन भक्तिमय रहेगा, घर में आध्यात्मिक आयोजन से मन में ऊर्जा का संचार होगा. मगर ओवरकॉन्फिडेंस में आकर किसी को खुद से छोटा आंकना नुक़सानदेह हो सकता है. नई नौकरी में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. खुद को परिस्थितियों के हिसाब से संयमित रखें. दवा के कारोबारी ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाकर बढ़िया मुनाफा कमा पाएंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. काम करते वक्त ऊंचाई वाली जगह से परहेज रखें. समयबद्धता आपके प्रदर्शन में धार लाएगी. गृहणियों को सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए. संतान नाम कमाएगी तो मन में प्रशंसा और प्रसन्नता का भाव होगा.

धनु- आज के दिन मजबूत मानसिकता के साथ काम करते हुए आप कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. समय का पर्याप्त सदुपयोग करिए और सभी लंबित कार्यों को आज पूरा कर लें. शोध कार्यों में लगे लोगों के लिए समय अच्छा है. कारोबारियों को फुटकर ग्राहकों की अनदेखी करने से बचने की जरूरत है. युवा वर्ग कला और संगीत में रुचि लेंगे, यहां भी करियर के बेहतर मौके बनते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य में अकारण ही गिरावट की आशंका है. अपनी तरफ से कोई लापरवाही न बरतें. जीवनसाथी से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है. संबंध बिगड़ने से पहले खुद पहल कर मामला सुलझा लें.

मकर- आज महत्वपूर्ण काम बनते दिख रहे है, इसका असर आपकी मानसिक स्थिति पर भी होगा. पूरा दिन प्रसन्नता के साथ बिताएंगे. राने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बॉस गलती पर फटकार लगा सकते हैं. ध्यान रखें ऑफिस में आप का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ बना रहें. कारोबारी सरकारी कार्य करते समय कागजी कार्यवाही ठीक से करें अन्यथा कानूनी दांव पेंच में फंस सकते हैं. युवाओं को अपने वरिष्ठोंसे मार्गदर्शन मिलेगा, लेकिन समय का सदुपयोग ही आपको सफलता दिलाएगा. घातक रोगों से जूझ रहे लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है. पूरे परिवार के साथ शामिल होकर प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.

कुम्भ- आज योजनाओं और कामकाज को लेकर चिंतन रहेंगे. महत्वपूर्ण काम नहीं बन रहा है तो दूसरों की मदद लेने से पीछे न हटे. खुद को दौड़-धूप के लिए तैयार रखें. कारोबारियों को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई योजनाएं बनाने की जरूरत होगी. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर मौके हाथ लग सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए अब रिवीजन को और गंभीरता से लेने की जरूरत है. पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आयुर्वेद का सहारा भी लेना कारगर होगा. घर में किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उनकी देखरेख आप खुद करें. बुजुर्ग मां को पैरों में तकलीफ हो सकती है.

मीन- आज प्लानिंग में रखे गए सभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो सकते हैं. मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए, इससे आपका काम बिगड़ सकती है. थोड़ा संयमित व्यवहार करना होगा. ऑफिस में षड्यंत्र से बच कर रहें. कारोबारियों के लिए नए व्यापार की प्लानिंग के लिए उपयुक्त दिन है. फील्ड से जुड़े वरिष्ठ लोगों के सलाह लेना लाभकर होगा. रुके व्यापारिक कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य है. खानपान में घर का खाना ही खाएं. बाहर का भोजन तबियत बिगड़ सकता है. घर में किसी से विवाद चल रहा है तो मनमुटाव भुलाकर दोस्ती और स्नेह का हाथ बढ़ाएं.

💠💠💠 ⚜🕉⚜ 💠💠💠
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 06 जनवरी 2021
बुधवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- पौष
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- अष्टमी-26:08 तक
🗒पश्चात्- नवमी
🌠नक्षत्र- हस्त-17:09 तक
🌠पश्चात्- चित्रा
💫करण- बालव-15:08 तक
💫पश्चात्- कौलव
✨योग- अतिगण्ड-24:11 तक
✨पश्चात्- सुकर्मा
🌅सूर्योदय- 07:14
🌄सूर्यास्त- 17:38
🌙चन्द्रोदय- 24:52
🌛चन्द्रराशि- कन्या-28:29 तक
🌛पश्चात्- तुला
🌞सूर्यायण (सायन)- उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- कोई नहीं
🤖राहुकाल- 12:26 से 13:44
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- उत्तर

✍विशेष👉

🔅आज बुधवार को 👉 पौष बदी अष्टमी 26:08 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री कालाष्टमी , श्री रूक्मिणी अष्टमी , बुधाष्टमी व्रत , अष्ट का श्राद्ध , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 17:09 तक , गुरू श्रवण नक्षत्र में 27:44 पर , गुरु श्री गोकुलदास जन्मोत्सव , ए.आर रहमान जन्म दिवस , श्री कपिल देव जन्म दिवस , सुबेदार श्री बाना सिंह जयन्ती (परमवीर चक्र से सम्मानित) , श्री जयराम ठाकुर जन्म दिवस , श्री मधु कोडा जन्म दिवस , लुई ब्रेल स्मृति दिवस , श्री ओम पुरी स्मृति दिवस , श्री ग़ुलाम मोहम्मद शाह स्मृति दिवस , श्री भारतेन्दु हरिश्चन्द्र स्मृति दिवस , श्री जिन सागर पुण्य दिवस ( जैन ,पौष कृष्ण अष्टमी ) व युद्ध अनाथ बच्चों के लिए विश्व दिवस (World Day for War Orphans)।
🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 पौष बदी नवमी 24:00 तक पश्चात् दशमी शुरु , शनि पश्चिम में अस्त 17:40 पर , ऐलकश्री निशंकसागर जी समाधि ( जैन , पौष कृष्ण नवमी ) , राजिम भक्तिन माता जयन्ती , श्रीमती शशिकला काकोडकर जयन्ती व सामाजिक कार्यकर्त्री शांता सिन्हा जयन्ती।

🎯आज की वाणी👉

🌹
षडिमे षट्सु जीवन्ति
सप्तमो नोपलभ्यते।
चौराः प्रमत्ते जीवन्ति
व्याधितेषु चिकित्सकाः।।
प्रमदाः कामयानेषु
यजमानेषु याजकाः।
राजा विवदमानेषु नित्यं
मूर्खेषु पण्डिताः।।
★ महाभारतम् उद्योगपर्व ३३-८४/८५
अर्थात्👉
_निम्नांकित छः प्रकार के मनुष्य छः प्रकार के लोगों से अपनी जीविका चलाते हैं, सातवें की उपलब्धि नहीं होती। चोर असावधान पुरुष से, वैद्य रोगी से, कामोन्मत्त स्त्रियाँ कामियों से, पुरोहित यजमानों से, राजा झगड़ने वालों से

🙏प्रणाम भारत🙏
आज विक्रम संवत 2077, शक संवत 1942 (शर्वरी संवत्सर), पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि,हस्त नक्षत्र अतिगंड योग 6 जनवरी 2021 दिन वुधवार रुक्मिणी अष्टमी आप सभी के लिए मंगलमय हो । युद्ध में हुए अनाथों के लिए आज के दिन को विश्व भर में दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

आज 6 जनवरी को रुक्मणी अष्टमी पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व हर वर्ष पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन द्वापर युग में देवी रुक्मणी का जन्म हुआ था। शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ, राधा जी भी अष्टमी तिथि को उत्पन्न हुई और रुक्मणी का जन्म भी अष्टमी तिथि को हुआ है। इसलिए हिंदू धर्म में अष्टमी तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व माना गया है। यह व्रत घर में धन-धान्य की वृद्धि और रिश्तों में प्रगाढ़ता लाता है तथा संतान सुख भी देता है।आज स्वच्छ जल दक्षिणावर्ती शंख में भर कर भगवान कृष्ण का अभिषेक करना सर्वदा कल्याणकारी होता है ।

आज 6 जनवरी है , आज के ही दिन 1989 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या में शामिल सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी पर लटका दिया गया था । सतवंत सिंह और बेअंत सिंह इंदिरा गांधी के सुरक्षा कर्मी थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर, 1984 को सरकारी आवास पर उन्हें गोली मार दी थी। इस षड्यंत्र में केहर सिंह भी शामिल था। बेअंत सिंह को उसी वक्त मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया था।

जय हो जय हो जय हो जय हो, आजा आजा जींद शामियाने के तले आजा ज़री वाले नीले आसमान के तले….
वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् यहाँ वहाँ सारा जहां देख लिया है कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम अम्मा तुझे सलाम…
जैसे सैकड़ो कर्णप्रिय संगीतो की प्रस्तुति करने वाले आर. के. शेखर और कस्तूरी के पुत्र दिलीप कुमार जो विपरीत परिस्थितियों के कारण अल्ला रक्खा रहमान’ यानी ए आर रहमान बन गए । पिता से मिली संगीत की विरासत को आज दुनिया भर में अपनी काबिलियत से महकाने वाले महान शख्सियत दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर से नवाजे गए रहमान साहब को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महान ऑलराउंडर कपिलदेव जी का , हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ।
हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार महान लेखक कमलेश्वर जी की जयंती पर एवं आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रवर्तक भारतेंदु हरिश्चंद्र ,वॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि ।

महाराष्ट्र में 6 जनवरी को पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह दिन दिवंगत थेस्पियन पत्रकार बालशास्त्री जम्भेकर की याद में मनाया जाता है।

युद्ध अनाथों का विश्व दिवस आज 6 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन वैश्विक समुदायों को विशेष रूप से कमजोर समूह की दुर्दशा को पहचानने में सक्षम बनाता है। इस दिन का उद्देश्य युद्ध के अनाथों को सहायता करना है क्योंकि यह दुनिया भर में बढ़ते मानवीय और सामाजिक संकट के रूप में बन गया है। युद्ध के अनाथों के विश्व दिवस की शुरुआत फ्रांसीसी संगठन, एसओएस एनफैंट्स एन डिट्रेस द्वारा की गई थी। यूनिसेफ ने अनुमान लगाया कि पूर्वोत्तर में लगभग 9,00,000 बच्चे हैं, जिनमें से सभी युद्ध से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं, या तो शिक्षा की कमी, भोजन, आश्रय या प्रत्यक्ष चोट के कारण है ।

आप सभी को आज के दिन की ढेरों शुभकामनाएं ।

🚩जय श्री राम🚩

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 6th JANUARY 2021 (WEDNESDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*