DAILY HOROSCOPE IN ENGLISH AND HINDI (BY GPN):
ARIES
Clarity needs to replace confusion in your mind. Relationships flower once you are available and loving. You are able to let go fears and past hurt to make new beginnings. Rebirth into a new dawn changes everything. Choose out of freedom to be where you are. Lucky number 7. Colour white.
TAURUS
A fine balance of Yin (receptive) and Yang (dynamic) energies brings inner and outer stability after a period of insecurity. It’s a good idea to keep fit to cope with work and personal pressures. Natural surroundings are healing. A trip is on the cards! Lucky number 11. Colour red.
GEMINI
You could be stressed as too many ideas interfere with each other and cause confusion. You tend to waste energy in details, causing neglect of what is vital. Beware of abandoning projects on the brink of success. Don’t allow bad moods to affect your clarity. Lucky number 8. Colour white.
CANCER
Make important decisions and stop procrastinating so that you can be released from tensions and restrictions. Conflicts can be resolved through discussion, positive attitudes and a fresh approach. Love and care from a special person brightens your day. Lucky number 4. Colour greens.
LEO
You mother and nurture people around you besides your own children. Professional success depends on integration and support, which is all available now. An older relative gives you the right counsel. Be diplomatic with competitors and creative in projects. Lucky number 3. Colour soft pink.
VIRGO
You feel on top of the world today as you celebrate your triumph after a period of strife! Since you accepted the challenges life offered you, you ride the tiger of success. There is love in relationships. You are now strengthened to take the future as it comes. Lucky number 6. Colour red.
LIBRA
Beware of tiring yourself with details and burning yourself out in huge projects. Love and romance lead to promise in relationships. You are swift and proud while encountering blocks and difficult people. Meditate through hectic schedules to regain balance. Lucky number 9. Colour reds.
SCORPIO
A pleasant surprise starts your day on a happy note. Embrace the new in any aspect as the traveling onwards promises to be easy and also brings a sense of adventure. This attitude of openness and acceptance invites new friends and experiences in your life. Lucky number 8. Colour reds.
SAGITTARIUS
You need to take one steady step at a time to complete work rather than get frazzled by attempting it in fits and starts. You can get carried away when shopping and so be aware of your budget. End of the day is a happy time as there are positive happenings. Lucky number 7. Colour grey.
CAPRICORN
A brief vacation is likely to be unforgettable. Your social life is dotted with sojourns and fun times. A shopping spree could spell danger to your budget. Friends are cheering. Your work situation improves and allows space for independent activity. Lucky number 9. Colour lotus pink.
AQUARIUS
The Hanged Man manifests the spirit of the mighty waters as several changes flow in, and the past is left behind today. You need to let go old relationships, habits and work situations to move into the new current. Make a positive change, rather than suffer. Lucky number 12. Colour green.
PISCES
Be in touch with your sense of humor to reach the highest peak in any aspect of life, rather than sit at the bottom of the hill with a serious attitude. Ignore negative gossip. This is a good day to attempt difficult tasks or approach unpredictable people. Lucky number 15. Colour browns.
मेष- आज धन के निवेश को लेकर सतर्कता बरतें. धन फंसने की आशंका है. काम का दबाव बढ़ने वाला है, इसके लिए पहले से मानसिक तौर पर तैयार हो जाएं. कार्यस्थल पर बड़ा निर्णय लेते हुए आम सहमति बनाने का प्रयास करना लाभदायक होगा. दूसरों पर अपना निर्णय थोपना ठीक नहीं होगा. व्यापारिक मामलों में ढिलाई आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. युवा वर्ग को सफलता पाने के लिए शुभ दिन है. स्वास्थ्य सही रखने के लिए शारीरिक सक्रियता बढ़ाए. जो बीपी या हार्ट के मरीज हैं उन्हें क्रोध को शांत कर संयमित रहना चाहिए. छोटे भाई बहन के साथ तालमेल बनाना होगा. संतान की उन्नति का शुभ समाचार मिलेंगे.
वृष- आज अपने संपर्कों को आजमाने का दिन है, क्योंकि आज इनके माध्यम से ही आपके कई महत्वपूर्ण काम पूर्ण होते नजर आ रहें हैं. मानसिक शांति के लिए महादेव की पूजा-अर्चना और आराधना करना लाभकारी होगा. कार्यस्थल पर किसी महत्वपूर्ण मामले में निर्णय लेने जा रहे तो गंभीरता से सोच-विचार कर ही आगे बढ़े, वहीं जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो ठोस कार्ययोजना के साथ काम करें. कामकाज में व्यस्तता के बावजूद खुद की पर्सनॉलिटी और ग्रूमिंग पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को लेकर सिर और आंखों में दर्द हो सकता है. पिता को संभलकर चलने की सलाह दें, गिरकर चोट लगने की आशंका है.
मिथुन- आज के दिन मन में अनजाने डर से बेचैनी महसूस हो सकती है. बात व्यवहार में झूठ का सहारा न लें, अन्यथा आपकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं. लंबे समय से अटके काम आज पूरे होने के आसार हैं. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. आयात और निर्यात का कारोबार कर रहे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से मौसम और काम के बोझ के चलते थकावट और कमजोरी होगी. ख़रीददारी करते समय विज्ञापनों से भ्रमित में न आते हुए बड़ी ख़रीददारी से बचें. पिता और पिता तुल्य व्यक्ति का यदि जन्मदिन हो तो उन्हें उपहार ला कर अवश्य दें.
कर्क- आज अगर मन में कोई नकारात्मक विचार आ रहा है तो खुद को ऐसे तत्वों से दूर रखें. अब तक किए गए परिश्रम का फल मिलने की संभावना है. नई नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आवेदन देने में देरी न करें. कीटनाशक सामान का बिजनेस करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का आकलन करते हुए काम करना होगा. विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए पूरी मेहनत से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. स्वास्थ्य में कोई परेशानी न आए, इसलिए दिनचर्या में जरूरी बदलाव कर लें. परिवार या नजदीकी रिश्तेदारों में विवाह योग्य लोगों के संबंध तय हो सकते हैं.
सिंह- आज आपके जीवन से जुड़ा यदि कोई महत्वपूर्ण दिन है तो, इसे पूरे उत्साह के साथ मनाएं. कार्यस्थल पर टीम को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, आपका सुझाव पा कर टीम और बेहतर कार्य प्रदर्शन कर सकती है. व्यापारिक पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बनाए रखें. खुदरा कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. युवा वर्ग अपने मन पसंद काम को वरीयता दें. हेल्थ को देखते हुए डीहाईड्रेशन होने की आशंका है, इसलिए हल्का भोजन करना ही फायदेमंद होगा. दांपत्य जीवन में कड़वाहट बढ़ रही है तो एक दूसरे के साथ बातचीत का दौर न तोड़ें. घर में कोई सदस्य बीमार है तो उनकी देखरेख बढ़ाने की जरूरत है.
कन्या- आज के दिन मन मस्तिष्क को संतुलित और शांत रखने का प्रयास रखें. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए खुद को मानसिक तौर पर तनावमुक्त रखना बेहद जरूरी है. कामकाज समय से निपटाने के लिए कार्यों की लिस्ट बनाकर काम करें. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. होटल-रेस्टोरेंट चलाने वालों को बुकिंग से अच्छा मुनाफा होगा. हेल्थ को लेकर अधिक देर तक बैठकर काम करते हैं तो सर्वाइकल की समस्या घेर सकती है. शारीरिक सक्रियता रखने के लिए खुद को खेलकूद में शामिल रखें. परिवार में संपत्ति का विवाद हो सकता है. धैर्य और संतोष भाव से निर्णय लेने की आवश्यकता है.
तुला- आज के दिन से खुद को सभी परिस्थितियों के लिए सहज बनाए रखें. बॉस के कड़वे फरमान मन को चोट पहुंचा सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर डाटा फीडिंग करने वालों को आंख-कान खुले रखने होंगे, ध्यान रखें कि बॉस आपके काम की निगरानी कर रहे हैं. खुदरा कारोबारी लापरवाही न बरतें, छोटे-छोटे मुनाफे के लिए प्रयास करते रहना होगा. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा की तैयारी को लेकर बिल्कुल ओवरकॉन्फिंस न आएं. सेहत को लेकर सतर्क रहें, अचानक सेहत बिगड़ सकती है. महामारी को देखते हुए सावधान रहें, संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. कुल परिवार में शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न होगा.
वृश्चिक- आज खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखें. दिनचर्या में सुधार लाने का प्रयास करें. आला अफसरों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए परिश्रम बढ़ाने की जरूरत है. अनाज के कारोबारी बड़े सौदे के लिए तैयार रहें. कम्यूनिकेशन से जुड़ा कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. दांत संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं तो डॉक्टर की सलाह से दवाएं और देखभाल करना जरूरी होगा. परिवार में किसी मुद्दे पर अपनों से बहस हो जाएं तो संयमित रहें, उनकी बातों का बुरा न मानें. परिवार से दूर रह रहे लोगों की घर वापसी की संभावना है.
धनु- आज सुविधाओं के लिए धन खर्च होने की संभावना है, लेकिन अपनी जेब और जरूरत के मुताबिक खरीदारी करना समझदारी होगी. लेखन कला में रुचि रखने वालों के लिए बहुत अच्छा समय है. नौकरी कर रहे लोगों को विदेशी कंपनियों से सजग रहना होगा. कॉस्मेटिक्स का कारोबार करने वालों को बिजनेस में घाटा उठाना पड़ सकता है. प्रयास करें कि स्टॉक ग्राहकों की पसंद के मुताबिक ही जुटाएं. युवा अपने लक्ष्य के प्रति सतर्क रहें और विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर कोई आना-कानी न करें तो बेहतर होगा. आंखों में दर्द और जलन परेशानी बढ़ा सकती है. किसी काम या निर्णय में अपनों और रिश्तेदारों को भरपूर सहयोग मिलेगा.
मकर- आज के दिन कोई भी निर्णय लेते समय बहुत गंभीरता दिखाएं अन्यथा पछतावा करना पड़ सकता है. खुद को अपनी फील्ड एक्सपर्ट बनने का प्रयास करें. ऑफिस में कामकाज का बोझ बढ़ता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरों का काम भी आपके कंधों पर हाथ आ सकता है. प्लास्टिक के कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. युवाओं को वरीष्ठों का सानिध्य प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से नियमित दवा में लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है. यूरिन इंफेक्शन हो सकता है, जिससे आपका दिन खराब होने की आशंका है. संतान की गतिविधियां संदिग्ध हो सकती हैं, थोड़ी निगरानी बढ़ानी होगी.
कुम्भ- आज के दिन जहां एक ओर हंसी मजाक करते समय ध्यान रखें कि आपकी वजह से किसी का दिल न दुखाएं. तो वहीं दूसरी ओर घर हो या बाहर सभी के साथ विनम्रता के साथ पेश आने की जरूरत है. लंबे समय से कोई कर्ज सिर पर है तो इसे चुकाने की योजना बनानी होगी. ऑफिशियल कामकाज को समय से पूरा कराने में परिश्रम से जुट जाएं. दवा का कारोबार करने वालों को स्टॉक पूरा रखने की आवश्यकता है. हेल्थ को लेकर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए उपाय करते रहें. घर पर करीबी रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, इससे मन प्रसन्न होगा.
मीन- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर मान-सम्मान का मुद्दा न बनाएं, ध्यान रहें ऐसा करने से इससे आपकी छवि खराब हो सकती है. ऑफिस के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए तो वहीं दूसरी ओर पदोन्नति की संभावनाएं बढ़ रही हैं, खुद को पूरी निष्ठा से काम में जोड़े रहें. लग्जरी आइटम वाली दुकान कर रहे हैं तो उसे अपडेट करते रहें. युवाओं को सफलता के लिए अच्छे अवसर मिलते नजर आ रहें हैं. विद्यार्थी सिलेबस के रिवीजन में लापरवाही न बरतें. सेहत को लेकर कान दर्द की आशंका है. साफ-सफाई के दौरान सतर्कता रखनी होगी. घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें|
💠💠💠 ⚜🕉⚜ 💠💠💠
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..
*📝आज दिनांक 👉*
📜 04 जनवरी 2021
सोमवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚
🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- पौष
🌓पक्ष- कृष्णपक्ष
🗒तिथि- षष्ठी-29:48 तक
🗒पश्चात्- सप्तमी
🌠नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी-19:17 तक
🌠पश्चात्- उत्तराफाल्गुनी
💫करण- तैतिल-07:15 तक
💫पश्चात्- गर
✨योग- आयुष्मान-07:59 तक.
✨पश्चात्- सौभाग्य
🌅सूर्योदय- 07:14
🌄सूर्यास्त- 17:37
🌙चन्द्रोदय- 22:48
🌛चन्द्रराशि- सिंह-13:04 तक
🌛पश्चात्- कन्या
🌞सूर्यायण (सायन)- उत्तरायण
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 12:05 से 12:46
🤖राहुकाल- 08:32 से 09:50
🎑ऋतु- शिशिर
❄️अवधि- सर्दियों का मौसम
⏳दिशाशूल- पूर्व
✍विशेष👉
🔅आज सोमवार को 👉 पौष बदी षष्ठी 29:48 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 29:47 से , सर्वदोषनाशक रवि योग 19:17 से , बुध मकर राशि में 27:55 पर , सर आइज़ैक न्यूटन जयन्ती व लुईस ब्रेल दिवस /जयन्ती।
🔅कल मंगलवार को 👉 पौष बदी सप्तमी 28:05 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 16:57 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 18:21 तक , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 18:21 तक , धर्मगुरु परमहंस योगानंद जयन्ती , श्री कल्याण सिंह जन्म दिवस , सुश्री ममता बनर्जी जन्म दिवस , श्री मुरली मनोहर जोशी जन्म दिवस व गुरु श्री गोविन्दसिंह जयन्ती ( नानकशाही / तारिखानुसार )।
🎯आज की वाणी👉
🌹
अतिथिर्बालकः पत्नी
जननी जनकस्तथा ।
पञ्चैते गृहिणः पोष्या
इतरे च स्वशक्तितः ॥
अर्थात्👉
अतिथि, बालक, पत्नी, माता, और पिता- गृहस्थी को इन पाँचों का अवश्य ही पोषण करना चाहिए , इससे अधिक का भी अपनी शक्ति अनुसार भी कर सकते हैं।
🌹
4 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
1573 – ईसाइयों के नेता पोप ग्रेगवार सातवें की पहल पर निर्णय हुआ कि धर्मगुरुओं की नियुक्ति के मामले में देशों के राजा का कोई हस्तक्षेप न हो।
1643– इंग्लैंड के किंग चार्ल्स ने 400 सैनिकों के साथ संसद पर हमला किया।
1725 – लंदन में कॉली सिब्बेर के नाटक “सीज़र इन मिस्र” का प्रीमियर हुआ।
1762 – इंग्लैंड ने स्पेन और नेपल्स पर युद्ध की घोषणा की।
1847 – सैम्युएली कोल्ट ने अपनी पहली रिवॉल्वर-पिस्टल अमेरिका सरकार को बेची।
1854 – कैप्टन विलियम मैकडॉनल्ड ने मैकडॉनल्ड द्वीप की खोज की।
1884 – फेबियन सोसायटी का लंदन में गठन हुआ।
1885 – डॉ. विलियम ने अपैन्डिक्स का पहला सफल ऑपरेशन किया।
1906 – किंग जार्ज पंचम ने कलकत्ता (अब कोलकाता) के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल की आधारशिला रखी।
1932 – ब्रिटिश ईस्ट इंडीज के वायसराय विलिंगडन ने महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को गिरफ्तार किया।
1948 – म्यांमार ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की और आज का दिन देश में राष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।
1951 – चीन के सुरक्षाबलों ने कोरियाई युद्ध के दौरान सियोल पर कब्जा किया।
1961 – मोरक्को के दारुल बैज़ा नगर में इसी नाम का एक राजनैतिक सम्मेलन आयोजित हुआ इसका उददेश्य एक अफ़्रीक़ी राजनैतिक ब्लॉक को अस्तित्व में लाना था।
1962 – अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली स्वचालित (मानवरहित) मेट्रो ट्रेन चली।
1966 – भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम समझौता कराने के उद्देश्य से ताशकंद सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस समझौते के परिणामस्वरुप भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा युद्ध समाप्त हो गया।
1972 – नई दिल्ली में ‘इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनालॉजी एंड फारेंसिक साइंस’ का उद्घाटन।
1990 – पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर में करीब 307 लोग मारे गए और उससे दोगुने घायल हुए।
1998 – बांग्लादेश ने भारत को उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को सौंपने से इन्कार किया।
1999 – मंगल ग्रह पर भाप का विश्लेषण करने हेतु अमेरिकी यान ‘मार्स पौसर लैंडर प्रोब’ का प्रस्थान।
2002 – ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भारत पहुँचे।
2004 – भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाक प्रधानमंत्री जमाली के बीच इस्लामाबाद में वार्ता आयोजित।
2008 – गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रीमण्डल में 18 नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
2008 – अमेरिका ने श्रीलंका को सैन्य उपकरणों और सेवाओं की आपूर्ति पर रोक लगायी।
2009- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने यूपीए से नाता तोड़ा।
2010- भारत में ‘स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया’ के आदेश पर शेयर बाज़ारों के खुलने का समय एक घंटा पहले सुबह 9 बजे कर दिया गया।
2014 – गोवा में तीन मंजिला इमारत ढहने से14 लोग मारे गये।
2019 – लोकसभा में आधार और कम्पनी संशोधन विधेयक पास।
2019 – प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में आठ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
2019 – पाकिस्तान सेना ने आयुधशाला में स्वदेश में विकसित ए-100 रॉकेट शामिल किया।
2019 – चीन ने सबसे शक्तिशाली बम बनाने का दावा किया,बनाया ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ ।
2020 – इंडोनेशिया के पश्चिम मध्य सुमात्रा के जंगलों में दुनिया का सबसे बड़ा खिला फूल रेफलिसिया मिला ।
2020 – ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
4 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉
1643 – ब्रिटेन के भौतिक शास्त्री, विचारक और गणितज्ञ, आइज़ैक न्यूटन का जन्म हुआ। उन्होंने ग्रेविटी अथवा गुरुत्वाकर्षण के मुख्य नियम का पता लगाया।
1809 – लुई ब्रेल – नेत्रहीनों के लिये ‘ब्रेल लिपि’ का निर्माण करने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति थे।
1887 – लोचन प्रसाद पाण्डेय – प्रसिद्ध साहित्यकार थे, जिन्होंने हिन्दी एवं उड़िया, दोनों भाषाओं में काव्य रचनाएँ भी की थीं।
1892 – जे.सी. कुमारप्पा – भारत के एक अर्थशास्त्री थे।
1906 – विष्णु दामोदर चितले – प्रसिद्ध कम्युनिस्ट, स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी एवं राजनीतिज्ञ थे।
1924 – सेबास्तियन कप्पेन – एक धार्मिक विचारक थे।
1925 – गोपालदास नीरज – हिन्दी साहित्यकार, शिक्षक एवं कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य वाचक एवं फ़िल्मों के गीत लेखक थे।
1925 – प्रदीप कुमार – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे।
1931 – निरुपा रॉय – प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री थीं।
1950 – मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन का जन्म हुआ।
1952 – टी. एस. ठाकुर – भारत के 43वें मुख्य न्यायाधीश रहे हैं।
1965 – आदित्य पंचोली – हिन्दी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता हैं।
1988 – नाबिला जमशेद – भारतीय लेखक थे।
1981 – भारतीय बैडमिंटन के मशहूर डबल्स खिलाड़ी वलियावेटिल दीजू का जन्म हुआ।
4 जनवरी को हुए निधन👉
1905 – अयोध्याप्रसाद खत्री – खड़ी बोली के प्रसिद्ध कवि थे।
1931 – मोहम्मद अली – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और शिक्षाविद थे।
1967 – रामचंद्र कृष्ण प्रभु – गांधीजी के अनुयाई और प्रसिद्ध पत्रकार थे।
1983 – झाबरमल्ल शर्मा – राजस्थान के वयोवृद्ध साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासकार थे।
1994 – राहुल देव बर्मन (आर. डी. बर्मन) हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर संगीतकार थे।
2006 – दुबई के शासक शेख़मकतूम बिन रशीद अल मकतूम का निधन।
2016 – एस. एच. कपाड़िया – भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश थे।
2017 – अब्दुल हलीम जाफ़र ख़ाँ – संगीत की दुनिया में प्रसिद्ध सितार वादक थे।
4 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 सर आइज़ैक न्यूटन जयन्ती।
🔅 लुईस ब्रेल दिवस /जयन्ती।
[मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है..?
जब वो नशे में होता है!
फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो,
रूप का हो या शराब का !!..]
[दुनिया का पहला उसूल है-
जब तक काम है तब तक नाम है,
उसके बाद न दुआ न सलाम है।]
[हक़ीक़त को तलाश करना पड़ता है साहिब,
अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती है।]
कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।
🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜ ENDS
Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 4th JANUARY (MONDAY)"