DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 22 NOVEMBER (SUNDAY)

Daily Horoscope - GPN

MUMBAI, 22 NOVEMBER, 2020 (GPN):

DAILY HOROSCOPE:

Aries
The Sun enters Sagittarius—a Fire sign just like you—today and encourages you to be your brave self. The last few weeks have been a very creative, emotional, and sensitive period for you, but now you’re ready to take action.

Taurus
You’re thinking about deep issues today, and you’ll continue to do so over the next month as the Sun goes through the sign of the philosopher, Sagittarius. Some unexpected shit goes down today—keep your plans tentative.

Gemini
The Sun enters deep-thinking Sagittarius today, highlighting the relationship sector of your chart. The philosophical Sag vibes work well with your curious nature—finding your other half, romantic or otherwise, is what this coming month is all about.

Cancer
While you are a fan of routine and security, Cancer, you do have a strong independent streak, and you crave adventure. With the Sun entering the sign of the explorer, Sagittarius, expect some fun to come into your everyday life today.

Leo
The Sun enters fellow Fire sign Sagittarius today! Your creativity is through the roof. I know you think you’re always amazing and talented, but you’ll be especially artistic and inspired (and flirtatious) over the next month.

Virgo
Anyone in your way had better move. The Sun has entered fiery and brave Sagittarius, and you’re not taking any shit—especially around issues that concern your home, privacy, or safe space.

Libra
Being a logical Air sign, learning is something you enjoy, Libra. With the Sun entering philosophical Sagittarius, plenty of information, news, and communications will be coming your way.

Scorpio
Your birthday month has ended, and now the Sun is entering Fire sign Sagittarius. Yes, the Sun is no longer yours; however, the financial sector of your chart is being highlighted over the next month— make the best of it!

Sagittarius
The Sun enters your sign today, Sagittarius! Your birthday’s coming up soon— what’s your wish for the coming year? Plenty of surprises around romance are in store this evening.

Capricorn
As the Sun enters the sign of the philosopher (Sagittarius), it’s time for you to do some thinking of your own. Make sure to schedule plenty of down time for yourself—rest and quality alone time are crucial over the next month.

Aquarius
As the sign of friendship, Aquarius, you always have friends close by. With the Sun now in generous and warm Sagittarius, you’ll find yourself receiving plenty of invitations. Unexpected news will also arrive today.

Pisces
Over the last few weeks you’ve been implementing structures that support you as you strive to achieve your goals and find success. With the Sun entering the sign of the seeker, Sagittarius, today your efforts will get a boost.

RASHI IN HINDI

🕉 *22 नवम्बर आज का राशि फल*🕉  
🐏 *मेष (Aries) :* अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने की आवश्यकता हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। अधिक परिश्रम के बाद भी अल्प सफलता ही प्राप्त होगी। संतानों के विषय में भी आपको चिंता सताएगी। कार्य के सिलसिले में भागदौड़ के कारण परिजनों के प्रति कम ध्यान दे पाएंगे। हानिकर विचार, वर्तन और आयोजन से दूर रहिएगा। उदर के रोग से पेट दर्द की संभावना है।🐂 *वृषभ (Taurus) :* आज आपको कार्य करने में दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास का पूरा साथ मिलेगा, हर कार्य का फल भी आपको अपेक्षानुसार मिलेगा। मायके से लाभदायी समाचार प्राप्त होंगे। अभ्यास में विद्यार्थियों को रुचि रहेगी। सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार करने में सफलता प्राप्त होगी।👭 *मिथुन (Gemini) :* नई परियोजना का प्रारंभ करने के लिए आज का दिन शुभ है, सरकार की ओर से लाभ होने की भी संभावना है। व्यावसायिक या व्यापारिक क्षेत्र में आपको ऊपरी अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा। छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है। मित्र या स्नेहीजनों अथवा पड़ोसियों के साथ अनबन की घटना हुई होगी तो उसका सकारात्मक परिणाम आएगा।🦀 *कर्क (Cancer) :* आज नकारात्मक मानसिकता के साथ व्यवहार न करें, शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे। मन में दुःख और असंतोष की भावनाएं रहेंगी। आंखों में पीडा़ा होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा। परिजनों के साथ गलतफहमी न हो, इसका ध्यान रखिएगा।🦁 *सिंह (Leo) :* आज आपमें आत्मविश्वास अधिक रहेगा, किसी भी कार्य को करने के लिए निर्णय त्वरित ले लेंगे। पिता और बड़ों से लाभ होगा। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में वृद्धि होगी। क्रोध की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक रहेगी। आरोग्य संभालिएगा।👧 *कन्या (Virgo) :* आज आपके अहम को कोई चोट न पहुंचाए एवं आपका किसी से झगड़ा न हो जाए, शारीरिक रूप से शिथिलता और मानसिक रूप से चिंता बनी रहेगी। मित्रों और स्वजनों के साथ वैचारिक स्तर पर मनमुटाव हो सकता है। स्वभाव में उग्रता और क्रोध की मात्रा विशेष रहेगी। धार्मिक कार्य में धन का व्यय होगा।⚖ *तुला (Libra) :* आपके लिए आज का दिन शुभफलदायी होगा, विविध क्षेत्रों में मिलने वाले लाभ से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। आपकी आय में भी वृद्धि होगी। मित्रों के पीछे खर्च भी होगा और उनसे लाभ भी प्राप्त होगा। किसी पर्यटन स्थल पर जाने से दिन रोमांचक बन जाएगा।🦂 *वृश्चिक (Scorpio) :* आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी होगा, व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण मिलेगा। उच्च अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलता प्राप्त करना आज सरल होगा। मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति होगी। गृहस्थजीवन में भी आनंद का वातावरण छाया रहेगा। व्यापार के उद्देश्य से कहीं बाहर भी जाना हो सकता है।🏹 *धनु (Sagittarius) :* आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहने की संभावना है। शारीरिक रूप से दुर्बलता और आलस्य की भावना रहेगी। मानसिक रूप से भी चिंता और व्यग्रता बनी रहेगी। व्यावसायिक रूप से विघ्न आ सकते हैं। हानिकर विचारों को संभवतः दूर रखिए। किसी भी कार्य का आयोजन संभलकर कीजिएगा।🐊 *मकर (Capricorn) :* आज आपके लिए आकस्मिक धन खर्च के योग हैं, जो व्यावहारिक और सामाजिक कार्य के लिए हो सकता है। खान-पान में संभलकर चलिएगा। क्रोध से बचकर चलिएगा। नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता से दूर कीजिएगा। व्यावसायिक स्थल पर अनुकूलता रहेगी।⚱ *कुंभ (Aquarius) :* आज आप प्रत्येक कार्य दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वासपूर्वक करेंगे। प्रवास या पर्यटन की संभावनाएं अधिक हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग एवं नए वस्त्र परिधान के प्रसंग उपस्थित होंगे। भागीदारों से लाभ होगा। वाहनसुख प्राप्त होगा।🐟 *मीन (Pisces) :* आज का दिन शुभफलदायी है, आप में मनोबल और आत्मविश्वास अधिक रहेगा। शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे। परिवार का वातावरण भी शांतिप्रद रहेगा। प्रतिस्पर्द्धियों के समक्ष विजय प्राप्त होगी। आवेश और उग्रता को स्वभाव से दूर कर दीजिएगा और साथ में वाणी पर भी संयम रखिएगा। सहकर्मियों का आज व्यावसायिक स्थल पर सहकार अच्छा मिलेगा। मायके से समाचार प्राप्त होंगे।

🌻🌻🌻 ⚜🕉⚜ 🌻🌻🌻
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 22 नवम्बर 2020
रविवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- कार्तिक
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- अष्टमी-22:53 तक
🗒पश्चात्- नवमी
🌠नक्षत्र- धनिष्ठा-11:09 तक
🌠पश्चात्- शतभिषा
💫करण- विष्टि-10:16 तक
💫पश्चात्- बव.
✨योग- व्याघात-29:50 तक
✨पश्चात्- हर्शण
🌅सूर्योदय- 06:49
🌄सूर्यास्त- 17:24
🌙चन्द्रोदय- 13:11
🌛चन्द्रराशि- कुम्भ-दिनरात
🌞सूर्यायण- दक्षिणायन
🌞गोल- दक्षिणगोल
💡अभिजित- 11:46 से 12:28
🤖राहुकाल- 16:05 से 17:24
🎑ऋतु- हेमन्त
⏳दिशाशूल- पश्चिम

✍विशेष👉

🔅आज रविवार को 👉 कार्तिक सुदी अष्टमी 22:53 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी , श्री अशोकाष्टमी , श्री गोपाष्टमी ( गो-पूजा एवं शृंगार , यवन्नादि दान , गो संवर्धन सप्ताह समाप्त ) , विघ्नकारक भद्रा 10:19 तक , पंचक जारी , शक मार्गशीर्ष माह प्रारम्भ , शुक्र स्वाति नक्षत्र में 10:32 पर , मेला पुष्कर प्रारम्भ ( अजमेर ) , वीरांगना झलकारी जी जयन्ती , श्री मुलायम सिंह यादव जयन्ती , शहीद श्री लक्ष्मण नायक जयन्ती , श्री रामनरेश यादव स्मृति दिवस व श्री दुर्गादास राठौड़ पुण्य दिवस।
🔅कल सोमवार को 👉 कार्तिक सुदी नवमी 24:34 तक पश्चात् दशमी शुरु , अक्षय कुष्मांड नवमी , आमला नवमी , आरोग्य व्रत , पंचक जारी , श्री विष्णु त्रिरात्रारम्भ , सर्वदोषनाशक रवि योग 13:05 से , कुमार योग 24:33 से , मथुरा प्रदक्षिणा , श्री जगद्धात्री पूजा ( बंगाल ) , अष्टाह्निका व्रतारम्भ (जैन ) श्री नवकृष्ण चौधरी जयन्ती , श्री सत्य सांई बाबा जयन्ती व भौतिक / जीव / वनस्पति /पुरातत्व विज्ञानी श्री जगदीश चंद्र वसु पुण्य दिवस।

🎯आज की वाणी👉

🌹
मूर्खेण सह संयोगो
विषादपि सुदुर्जरः।
विज्ञेन सह संयोगः
सुधारससमः स्मृतः।।
अर्थात्👉
मूर्ख से स्थापित किया सम्पर्क विष से भी अधिक अनिष्टकारी होता है और इसके विपरीत विद्वानोँ का सम्पर्क पीयूषरस तुल्य माना गया है ।

🙏प्रणाम भारत🙏
आज 22 नवंबर 2020, विक्रम संवत्- 2077 कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र व्याघात योग हेमंत ऋतू दिन रविवार आप सभी के लिए कल्याणकारी हो । आज के दिन की ढेरों शुभकामनाएं ।
राम नगरी अयोध्या में आज से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हॉगी ।कार्तिक मास परिक्रमा पुरानी परंपरा है , इसी के साथ कार्तिक मेला आज से शुरू हो जाएगा। इस बार कोरोना की वजह से काफी सख्ती है। इसलिए इस बार सिर्फ अयोध्यावासी ही 14 कोसी परिक्रमा करेंगे, बाकी पर बैन रहेगा।
जय श्री राम
ब्रह्मांड में ईश्वर प्रेम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। ईश्वरीय प्रेम हमे शांति- खुशी – शक्ति- संतोष और विवेक प्रदान करता है । गुरु गोविंद सिंह जी कहते हैं- सांच कहौं सुन लेहो सभै, जिन प्रेम कीओ तिन ही प्रभ पाइओ। ईश्वर के प्रति प्रेम को प्रेम की सर्वश्रेष्ठ अवस्था माना गया है। उनके प्रति प्रेम को आप श्रद्धा नेह कह सकते हैं। प्रेम में भावना का स्थान सर्वोपरी होता है , बिना भाव आप खुद को समर्पित नही कर सकते है । इसलिए जहाँ समर्पण होता है, निष्ठा होती है, सम्पूर्ण विश्वास होता है, वहाँ पर ही प्रेम उत्पन्न होता और उस प्रेम का ही फल ईश्वरीय स्वरूप होता है। शुद्ध प्रेम निराग्रहता से उत्पन्न होता है और शुद्ध प्रेम वही परमेश्वर है।

आम तौर पर ईश्वरीय शक्ति और उसके प्रेम का दर्शन हर इंसान को प्रति दिन होता है किंतु उसका आंकलन नही कर पाता । भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कि मैं उनकी समझ में आता हूँ जो मुझ पर बिना शंका, अटूट प्रेम और अनन्य भक्ति रखते हैं।
मानव की प्रकृति-प्रवृति इस पर निर्भर करती है कि उसने मानव व्यव्हार से आध्यात्मिकता को ढँका है या आध्यात्मिकता से मानव-व्यव्हार को। अपने प्रेम में ईश्वर सबको अपनी समानता पर ला खड़ा करते हैं जहाँ उनके साथ वो हंसी, ठिठोली, लड़ाई, झगड़ा, ताना, उलाहना सब कर सकते हैं। भक्ति प्रेम की मधुमती भूमिका है। प्रेम के अनेक रूप हैं। जैसे समान वय में एक-दूसरे के प्रति तो रामात्मक भाव उदय होते हैं। उन्हें स्नेह कहा जाता है। छोटे उम्र के लोग जब अपने बड़ों से प्रेम करते हैं तो वहाँ श्रद्धा का भाव बन जाता है। यही इष्ट के प्रति प्रेम की भावना भक्ति कहलाती है। और जब बड़ों का छोटों के प्रति प्रेम होता तो वहां कृपा, अनुकंपा, दया भाव का उत्सर्जन होता है। माता-पिता का संतान से प्रेम वात्सल्य कहा जाता है। भक्ति भी प्रेम ही है। जहाँ भी प्रेम का भाव होता वहाँ ईश्वरीय आशीर्वाद आपके जीवन को सुखद और आनन्दमय बनाते है । सांसारिकता से परे भोग विलास मोह माया छल प्रपंच प्रोपगंडा का नमो निशान नही रह जाता । आप स्वच्छंद होते आपके विवेक आपकी शक्ति सब का समन्वय होता जिससे आप अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा सदुपयोग करते है जो सही मायने में आज के युग मे ईश्वर का वरदान है ।

भगवान तो भगवान हैं, जानते हैं कि समाज में अगर कोई भावना मुक्त रख कर बँधन में बाँधती है, तो वो है केवल प्रेम। आप सभी भी अपने इष्ट से अपने ईश्वर से अपने आत्मा से सम्पूर्ण निष्ठा समग्र समर्पण से प्रेम करें ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज 11.30 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए उत्तर प्रदेश के विंध्‍याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल सप्‍लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से 2,995 गांव के सभी परिवारों में नल के पानी का कनेक्‍शन दिया जाएगा। इससे इन जिलों की 42 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। इन सभी गांवों में ग्राम जल तथा स्‍वच्‍छता समितियां और पानी समिति बनाई गईं हैं जिनके कंधों पर संचालन और रखरखाव की जिम्‍मेदारी है। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 5,555.38 करोड़ रुपए है।
आज मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिन है । ढेरों शुभकामनाएं । आज के ही दिन प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान जी का भी जन्मदिन है उन्हें भी हार्दिक बधाई ।
आप सभी को आज के दिन की ढेरो शुभकामनाएं ।
🚩जय श्री राम🚩

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "DAILY HOROSCOPE AND IMPORTANT EVENTS OF 22 NOVEMBER (SUNDAY)"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*