आज दिनांक 24 अगस्त 2020: इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश

MUMBAI, 24 AUGUST, 2020 (GPN):

⚜⚜
*ॐ श्रीगणेशाय नम:*
*शुभप्रभातम् जी*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*

*आज दिनांक *

* 24 अगस्त 2020*
*सोमवार*
*नई दिल्ली अनुसार*

*शक सम्वत-* 1942
*विक्रम सम्वत-* 2077
*मास-* भाद्रपद
*पक्ष-* शुक्लपक्ष
*तिथि-* षष्ठी-14:32 तक
*पश्चात्-* सप्तमी
*नक्षत्र-* स्वाति-15:20 तक
*पश्चात्-* विशाखा
*करण-* तैतिल-14:32 तक
*पश्चात्-* गर
*✨योग-* ब्रह्म-24:28 तक
*✨पश्चात्-* एन्द्र
*सूर्योदय-* 05:55
*सूर्यास्त-* 18:50
*चन्द्रोदय-* 11:18
*चन्द्रराशि-* तुला-दिनरात
*सूर्यायण-* दक्षिणायन
*गोल-* उत्तरगोल
*अभिजित-* 11:57 से 12:48
*राहुकाल-* 07:32 से 09:09
*ऋतु-* शरद
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष*

*_आज सोमवार को भाद्रपद सुदी षष्ठी 14:32 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सूर्य / चम्पा षष्ठी व्रत , लोलार्क षष्ठी , श्री बलदेव छटी , मुक्ताभरण संतान सप्तमी व्रत ( कल भी ) , सोमनाथ व्रत ( उड़ीसा ) , मंथन षष्ठी ( बंगाल ) , मोरयाई छठ , दुबड़ी सातम ( कल भी ) , श्री उमामहेश्वर पूजन , स्कन्द दर्शन , सर्वदोषनाशक रवि योग 15:20 तक , भगवान सुपार्श्वनाथ गर्भ कल्याणक ( जैन ,भाद्रपद शुक्ल षष्ठी ) , अमर शहीद श्री राजगुरु जन्म दिवस व कोलकता का जन्म दिवस (कन्फर्म नहीं )।_*
*_कल मंगलवार को भाद्रपद सुदी सप्तमी 12:23 तक पश्चात् अष्टमी शुरू , मुक्ताभरण सन्तान सप्तमी व्रत , दुबड़ी सातम , शील सप्तमी / मुक्तावलि (जैन ) , श्री राधाष्टमी /श्री दूर्वाष्टमी व्रत , ललिता सप्तमी ( बंगाल -उड़ीसा ) , श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ , अपराजिता , अनुराधा नक्षत्र मेंं ज्येष्ठा गौरी का आह्वान 13:59 के बाद , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 12:22 तक , विघ्नकारक भद्रा 12:21 से 23:37 तक , नवाखाई पर्व , राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा ( 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक मनाया जाता है , इस बार कोविड – 19 कोरोना ) ।_*

*आज की वाणी*

*दिवसेनैव तत् कुर्याद्*
*येन रात्रौ सुखं वसेत् ।*
*यावज्जीवं च तत्कुर्याद्*
*येन प्रेत्य सुखं वसेत् ॥*
*➖विदुरनीतिः*
*भावार्थ*
_दिनभर ऐसा काम कीजिए जिससे रात में चैन की नींद आ सके । और जीवनभर ऐसे ही कर्म करो जिससे मृत्यु के पश्चात् सुख अर्थात् सद्गति प्राप्त हो ।_

*24 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ*

79 ईस्वी – माउंट विसुवियस ज्वालामुखी फटने से रोमन शहर पोम्पेई और हरकुलेनियम ज्वालामुखी की राख में दबे गए। जिससे 15 हजार लोगों की मौत हुई (कन्फर्म नहीं)।
1215 – पोप इनोंसेंट तृतीय ने ब्रिटेन के ऐतिहासिक मैग्नाकार्टा को अवैध करार दिया।
1456 – जर्मनी में छापामशीन से बाइबिल की पहली प्रति छापी गई। इसे गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से भी जाना जाता है।
1600 – ईस्ट इंडिया कम्पनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा।
1690 – जॉब कार्नोक ने कलकत्ता (अब कोलकाता) शहर की आघारशिला रखी व बसे।कलकत्ता शहर का स्थापना दिवस।
1814 – ब्रिटिश सैनिकों ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीटी पर हमला किया।
1816 – सेंट लुईस की संधि पर सेंट लुईस, मिसौरी में हस्ताक्षर किए।
1820 – एक संवैधानिक विद्रोह ओपोर्टो पुर्तगाल में समाप्त हो गया।
1853 – पहली बार न्यूयॉर्क शेफ जॉर्ज क्रम ने आलू का चिप्स बनाया।
1891 – थॉमस एडिसन ने काइनेटोग्राफिक कैमरा और कइनेटोस्‍कोप के लिए पेटेंट आवेदन दाखिल कराया। यही तकनीक आगे चलकर चलचित्र में तब्‍दील हुई।
1909 – पनामा नहर के निर्माण के लिए कंक्रीट डालने का काम शुरू हुआ।
1910 – भारत के कोलकाता की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी को आईटीसी लिमिटेड ने ख़रीदा।
1914 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने नैमूर पर कब्जा किया।
1954 – गहराते हुए राजनीतिक समीकरणों के बीच इस्तीफ़ा देने के बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति गेटुलियो वर्गास ने आत्महत्या कर ली थी।
1969- वाराहगिरि वेंकट गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने।
1971 – भारत ने ओवल क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर उसकी धरती पर पहली जीत दर्ज की।
1974 – फखरूद्दीन अली अहमद भारत के पांचवे राष्ट्रपति बने।
1991 – यूक्रेन सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना।
1992 – चीन और दक्षिण कोरिया ने राजनयिक संबंध स्थापित किए।
1993 – पॉप स्टार माइकल जैक्सन के खिलाफ़ यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू हुई थी।
1995 – उत्तरी अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज 95 की आम जनता के लिए शुरूआत (बिक्री शुरु की)।
1999 – पाकिस्तान ने कारगिल ऑपरेशन के दौरान भारत द्वारा पकड़े गये 8 युद्धबंदियों को युद्धबंदी मानने से इंकार किया।
2000 – बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद इरशाद को 5 वर्ष की सज़ा।
2002 – संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-विदेशमंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने भारत-पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया।
2004 – फ़िलिस्तीनियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने अरुण गांधी रामल्ला पहुँचे।
2006 – अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा समाप्त किया।
2008 – पेइचिंग ओलंपिक का समापन।
2008 – इसमें चीन 51 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा।ए
2009 – वेनेजुएला की स्टेफेनिया फर्नाडिज ‘मिस यूनीवर्स-2009’ चुनी गईं।
2011 – मूडीज़ ने जापान की ऋण साख एए3 से घटाकर एए2 कर दी।
2011- चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगा लिया ।
2019 – विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता, वर्ल्डस्किल्स कज़ान 2019 की रूस के कज़ान में एक भव्य समारोह में शुरूआत हुई।
2019 – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायेद’ से सम्मानित किया तथा बहरीन के मनामा में ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ के सम्मान से नवाजा गया।

*24 अगस्त को जन्मे व्यक्ति*

1818 – शिव दयाल साहब – दीक्षित हिन्दू संप्रदाय ‘राधा स्वामी सत्संग’ के संस्थापक।
1833 – नर्मद – गुजराती भाषा के युग प्रवर्तक माने जाने वाले रचनाकार।
1872 – नरसिंह चिन्तामन केलकर – लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के सहयोगी पत्रकार और मराठी साहित्यकार।
1888 – बाल गंगाधर खेर – भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता।
1889 – के. केलप्पन – केरल के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सुधारक।
1908 – राजगुरु ( शिवराम हरि राजगुरु ) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे।
1911 – बीना दास – भारत की महिला क्रांतिकारियों में से एक।
1912 – चंद्रसिंह बिरकाली – आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि।
1927 – दीप्ति शर्मा – भारत की महिला क्रिकेटर ।
1927 – अंजलि देवी भारतीय अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता।
1969 – मुकेश तिवारी का जन्म सागर मध्यप्रदेश में हुआ।
1983 – अदिति शर्मा भारतीय अभिनेत्री हैं।

*24 अगस्त को हुए निधन*

1925 – रामकृष्ण गोपाल भंडारकर समाजसुधारक।
1968 – राधाकमल मुखर्जी – आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान।
2000 – कल्याणजी – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर।
2014 – हॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता सर रिचर्ड एटनबरा का निधन हुआ।
2015 – अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ली कॉफी का निधन।
2019 – अरुण जेटली भारत के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राजनेता एवं पूर्व मन्त्री थे।

*24 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*

भगवान सुपार्श्वनाथ गर्भ कल्याणक ( जैन ,भाद्रपद शुक्ल षष्ठी )।
कोलकता का जन्म दिवस (कन्फर्म नहीं)।
अमर शहीद श्री राजगुरु जन्म दिवस।

*कृपया ध्यान दें जी*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*

आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।

⚜⚜ ⚜⚜ENDS

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "आज दिनांक 24 अगस्त 2020: इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*