सुनील रयान को डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया का प्रेसिडेंट व हेड नियुक्त किया गया है

Sunil Riyan, President and Head Disney + HotStar India- File Photo GPN

Disney+Hotstar logoMUMBAI, 20 JUNE, 2020 (GPN):सुनील रयान को डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया का प्रेसिडेंट व हेड नियुक्त किया गया है। वाल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट और स्टार व डिज्नी इंडिया के चेयरमैन, उदय शंकर ने यहां आधिकारिक वक्तव्य जारी किया है: ”पांच वर्ष पहले, हमने भारत में कंटेंट के उपयोग के तरीके में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी की और वह मिशन पूरी तरह से क्रांतिकारी साबित हुआ है। सुनील की प्रतिभा कमाल की है और उन्होंने दुनिया भर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं उनके द्वारा डिज्नी+हॉटस्टार की प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व किये जाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया में, हमारा मिशन दक्षतापूर्वक एवं विशेषज्ञता के साथ तैयार किये गये कंटेंट के लिए देश का सबसे बड़ा व सर्वाधिक उन्नत प्लेटफॉर्म तैयार करना है, और उस महत्वाकांक्षा को पूरा करने की दृष्टि से सुनील बिल्कु्ल काबिल व्यक्ति हैं।”

बैकग्राउंडर: सुनील रयान को डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया का प्रेसिडेंट व हेड नियुक्त किया गया है। 20 वर्षों से अधिक समय के अनुभव के साथ, सुनील को प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और कॉमर्शियल एक्सपर्टाइज में असाधारण अनुभव प्राप्त है। डिज्नी+हॉटस्टार से जुड़ने से पहले, वो गूगल (माउंटेन व्यूस, कैलिफोर्निया) में थे, जहां उन्होंने 8 वर्ष तक काम किया। वह वहां पर अपने कार्यसमय के अंतिम चरण में महाप्रबंधक और प्रबंध निदेशक, क्लाउड फॉर गेम्स पद पर नियुक्त थे। वो द वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के प्रेसिडेंट व स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन, उदय शंकर को रिपोर्ट करेंगे।

About the Author

Sachin Murdeshwar
Sachin Murdeshwar is a Sr.Journalist and Columnist in several Mainline Newspapers and Portals.He is an ardent traveller and likes to explore destinations to the core.

Be the first to comment on "सुनील रयान को डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया का प्रेसिडेंट व हेड नियुक्त किया गया है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*